औरंगाबाद ग्रामीण. देव थाना क्षेत्र के देव केताकी नहर पर दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक सवार 40 वर्षीय व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के ही बरई बिगहा गांव निवासी रामनंदन चौरसिया के पुत्र प्रह्लाद कुमार के रूप में हुई है. घटना सोमवार की शाम की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार प्रह्लाद कुमार पिछले 15 वर्षों से मदनपुर प्रखंड के कठवर टोले बांग्ला पर स्थित एक ईंट भट्ठा पर मुंशी का काम करता था. किसी काम से वह अपने घर गया था और केताकी बाजार से वह अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान केताकी नहर पर सामने से आ रही बाइक से टकराकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देव पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. पता चला कि सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने प्रह्लाद का नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है. फिलहाल घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी गयी है. सूचना के उपरांत नगर थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

