औरंगाबाद शहर.
जिला विधिक संघ और अधिवक्ता संघ के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को वकीलों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से खुद को विरत रखते हुए पैदल मार्च निकाला. जेल रोड से रमेश चौक होते हुए कलेक्ट्रेट तक प्रदर्शन करते हुए अधिवक्ता पहुंचे और विरोध जताया. अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 के विरोध में यह प्रदर्शन किया गया. जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष विजय कुमार पांडेय और अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से केंद्र सरकार के नाम जिलाधिकारी की ओर से अनुमंडल पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपा. जिला विधिक संघ के अध्यक्ष विजय कुमार पांडेय ने बताया कि अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 के विरोध में सभी अधिवक्ताओं ने अपने आप को न्यायिक कार्य से विरत रखा और अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 वापस लेने की मांग की. प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं ने कहा कि अभी जो अधिवक्ता संशोधन अधिनियम 2025 का प्रारूप आया है, वह अधिवक्ताओं के हित में नहीं है. झूठी शिकायत करने पर जुर्माने का प्रावधान बताया जा रहा है. बार काउंसिल ऑफ इंडिया किसी भी अधिवक्ता को तुरंत निलंबित कर सकता है. अधिवक्ताओं पर तीन लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. वकीलों को अपनी मांग व समस्याओं के लिए आवाज उठाने तथा हड़याल या कोर्ट बहिष्कार करने का अधिकार छीन लेना, न्याय प्रणाली में अधिवक्ताओं की भूमिका कमजोर करने जैसा है. प्रदर्शन में पूर्व अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह, अधिवक्ता संघ के सचिव सिद्धेश्वर विधार्थी, जिला विधिज्ञ संघ उपाध्यक्ष उदय कुमार सिन्हा, क्षीतिज रंजन, संयुक्त सचिव प्रमोद कुमार सिंह, सियाराम पांडेय, सहायक सचिव सतीश कुमार स्नेही, श्याम नंदन तिवारी, पवन कुमार सिंह, वरीय अधिवक्ता महेंद्र प्रसाद सिंह, अकमल हसन, अशोक सिंह टुनटुन, महेश प्रसाद सिंह, विनय कुमार मिश्रा, विनय कुमार द्विवेदी, यमुना प्रसाद सिंह, कृष्ण प्रताप सिंह, अनील कुमार सिन्हा, इम्तेयाज अंसारी, चंद्रकांता कुमारी, मेराज खां, अवधेश पासवान, अमित कुमार, प्रयाग सिंह, अनील कुमार चौबे, अमरेंद्र नारायण सिंह, पंकज तिवारी, ओंकार सिंह, नागेश शरण राय, सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, शमशेर जंग बहादुर सिंह, सुजीत कुमार सिंह, अवध किशोर पांडेय, रोशन कुमार, रज्जी अहमद, कमलेश कुमार सहित सैंकड़ों अधिवक्ता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है