ओबरा. ओबरा थाना क्षेत्र के खरांटी गांव में बुधवार की सुबह पूर्व मुखिया अजीत कुमार सिन्हा की पीट-पीटकर व धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी. पूर्व मुखिया का शव पड़ोस के घर से बरामद किया गया है. घटना का कारण अवैध संबंध बताया जा रहा है. वैसे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. पूर्व मुखिया का शव मदन मिस्त्री के घर से बरामद हुआ है. शव पर जख्म के कई निशान व सिर पर धारदार हथियार से प्रहार का निशान पाया गया है. वैसे पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और लगभग आधे घंटे तक सड़क जामकर विरोध जताया. थानाध्यक्ष ने आक्रोशितों को समझा-बुझाकर शांत किया और जाम खत्म कराया.
जानकारी के अनुसार, पूर्व मुखिया अपने नये मकान में किराने की दुकान चलाते थे. वह वहीं अधिक समय देते थे. पूर्व मुखिया की पत्नी सुनीता कुमारी ने बताया कि उनके पति व बेटा अंशु नये मकान पर सो रहे थे. रात में बेटे की तबीयत खराब हुई जिसका दवा लेने के लिए वह सुबह करीब 3:30 बजे पुराने मकान पर आ रहे थे. आरोप लगाया कि रास्ते में गांव के ही मदन शर्मा, गोलू शर्मा, कारू शर्मा व मदन शर्मा की बेटी द्वारा जबरदस्ती उठा कर अपने घर के अंदर ले जाकर बंद कर दिया गया एवं उनका हाथ-पैर बांधकर लाठी-डंडे एवं धारदार हथियार से मार कर हत्या कर दी गयी. नये मकान से करीब सौ मीटर की दूरी पर आरोपित मदन शर्मा के घर से पूर्व मुखिया का शव बरामद किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दल-बल के साथ थानाध्यक्ष पहुंचे और पूर्व मुखिया को मदन शर्मा के घर से बरामद कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा पहुंचाया. वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषिराज, इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, ओबरा थानाध्यक्ष नीतीश कुमार, जम्होर थानाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद, खुदवां थानाध्यक्ष सुशील कुमार, फेसर थानाध्यक्ष वर्षा कुमारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.एफएसएल की टीम जुटा रही साक्ष्य
दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषि राज ने बताया कि सुबह 4:30 बजे ओबरा थानाध्यक्ष को घटना की सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति की कुछ लोगों द्वारा मारपीट कर हत्या कर दी गयी है. इस मामले में एफएसएल की टीम द्वारा साक्ष्य इकट्ठा किया जा रहा है. वैसे त्वरित कार्रवाई करते हुए मारपीट के एक आरोपित को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ के दौरान पता चला है कि आरोपित की बेटी के साथ गलत उद्देश्य से मृतक उसके घर पहुंचे थे. वैसे विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा.एसपी ने किया एसआइटी का गठन
कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल द्वारा दाउदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक एसआइटी का गठन किया गया है. इस कांड में संलिप्त आरोपितों को अविलंब गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है. वैसे गठित एसआईटी द्वारा सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन, तकनीकी विश्लेषण एवं आसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही घटना में संलिप्त सभी आरोपितों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली जायेगी. थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. इधर मृतक मुखिया के एकमात्र पुत्र अंशु कुमार, पुत्री खुशी कुमारी, मृतक की मां मीना देवी और पत्नी सुनीता कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है.मृतक अजीत कुमार सिन्हा 2016 में बभंडीहा पंचायत से मुखिया निर्वाचित हुए थे और वे पांच साल तक मुखिया के पद पर रहे. इसके बाद दूसरी बार चुनाव हार गये. वह गांव में ही अपने पुराने मकान से हटकर एक नया मकान बनाकर उसमें किराने की दुकान चला रहे थे. वहीं, घटना के बाद पूरे गांव में आक्रोश का माहौल है. पुलिस खरांटी गांव में कैंप कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

