23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News: छापेमारी करने पहुंची उत्पाद पुलिस पर हमला

Aurangabad News: हसपुरा के करण बिगहा में कई पुलिस कर्मी हुए घायल, अस्पताल में हुआ इलाज

हसपुरा. हसपुरा थाना क्षेत्र के कोइलवां पंचायत के करण बिगहा गांव में शराब धंधेबाज को पकड़ने गयी मद्य निषेध की टीम पर धंधेबाजों ने हमला कर दिया. इस घटना में महिला दरोगा सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हुए है. धंधेबाजों ने पुलिस से हथियार छीनने का भी प्रयास किया है. घटना गुरुवार की रात करीब आठ बजे की है. घायलों में एसआइ रितेश कुमार, जवान दिलीप कुमार, गृहरक्षक अरुण कुमार और महिला एएसआइ मधुमणि कुमारी शामिल है. सभी घायलों का इलाज सीएचसी में कराया गया. जानकारी के अनुसार, मद्य निषेध विभाग को सूचना मिली कि करण बिगहा में महुआ से देशी शराब बनाया जा रहा है. सत्यापन करने जब पुलिस की टीम पहुंची तो एक घर में शराब बनते देखा. पुलिस को देख ग्रामीण इधर-उधर भागने लगे. पुलिस कर्मियों ने खदेड़ कर धंधेबाज मंटू कुमार उर्फ श्याम चौधरी को पकड़ लिया और उसे वाहन में बैठा लिया. इतने में उसके समर्थक व ग्रामीणों ने पुलिस टीम को घेर लिया और ईंट, पत्थर, लाठी-डंडे से हमला कर दिया. अचानक हुए हमले से पुलिस टीम संभल नहीं पायी और इधर-उधर भागने लगे. अफरा-तफरी में महिला पुलिसकर्मी ग्रामीणों से घिर गयी. पुलिस टीम उसे बचाने ग्रामीणों के बीच गयी, तो ग्रामीणों ने हथियार छीनने का प्रयास करते हुए मारपीट किया. बताया जाता है कि घटना की जानकारी मिलते ही हसपुरा, देवकुंड, खुदवां थानाें की पुलिस पहुंची तो हमलावर भागे.

हसपुरा थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी, सात बने नामजद आरोपित

करण बिगहा गांव में उत्पाद पुलिस पर हमला से संबंधित प्राथमिकी उत्पाद थाना दाउदनगर में पदस्थापित अवर निरीक्षक ओमी कुमारी के बयान पर हसपुरा थाने में दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि 22 मई को शाम में सूचना मिली कि हसपुरा थाना क्षेत्र के करण बिगहा में श्याम कुमार उर्फ मन्टू चौधरी, मंगलम चौधरी, रोशन कुमार, राहुल कुमार, संगम कुमार सभी पिता स्व रामदेव चौधरी, श्याम कुमार उर्फ मंटू चौधरी की पत्नी रिकू देवी, स्व रामदेव चौधरी की पत्नी सुदामी कुंवर द्वारा अपने घर में शराब बनाया जा रहा था. सूचना के बाद अपने सहयोगी पदाधिकारी अवर निरीक्षक रितेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक दीपक कुमार, मधुमणि कुमारी, सिपाही अनुभा कुमारी, अल्का कुमारी, पूजा कुमारी, प्रतिनियुक्त गृह रक्षक सिपाही अरुण कुमार एवं दिलीप कुमार के साथ 7:20 बजे करण बिगहा में छापेमारी की. इस क्रम में श्याम कुमार को चार लीटर देसी चुलाई शराब के साथ पकड़ा गया. पकड़े गये व्यक्ति को जैसे ही गाड़ी में बैठाया गया. वैसे ही कुछ लोगो द्वारा पुलिस बल पर जानलेवा हमला कर दिया गया. गृह रक्षक सिपाही दिलीप कुमार का सिर फट गया एवं इनके हाथ को ईट से चूर दिया गया. प्राथमिकी में नामजद अभियुक्तों के अलावा अन्य अज्ञात व्यक्तियों को भी आरोपित बनाया गया है. इधर, उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया कि हसपुरा थानाेमें प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हसपुरा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि शराब धंधेबाज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel