13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : पट खुलते ही माता के दरबार में उमड़े भक्त

Aurangabad News: रंग-बिरंगी रोशनी और सजावट से शहर जगमग, माता की भक्ति में लीन हुए श्रद्धालु

औरंगाबाद शहर.

दुर्गा पूजा को लेकर शहर में भक्ति और आस्था का माहौल चरम पर है. सप्तमी को पट खुलते ही माता रानी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. जगह-जगह बने थीम आधारित पंडालों ने इस बार भक्तों को खासा आकर्षित किया. शहर के विभिन्न जगहों पर समिति द्वारा भव्य पंडालों का निर्माण किया गया है. कहीं पौराणिक मंदिरों की झलक दिख रही है तो कहीं आधुनिक कला का स्पर्श दिखायी दे रहा है. रंग-बिरंगी लाइटों, विद्युत सजावट और फूलों की झालरों से सजे पंडालों की चमक देखते ही बन रही है. श्रद्धालु पंडालों में पहुंचकर माता के दरबार में अपनी श्रद्धा अर्पित कर रहे हैं. महिलाओं और बच्चों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. जगह-जगह अखंड ज्योति और भजन-कीर्तन के आयोजन हो रहे हैं. शहर में सप्तमी, अष्टमी व नवमी को सबसे अधिक श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए पंडालों में पहुंचते हैं. दुर्गा पूजा को लेकर युवाओं में अधिक उत्साह दिखा.

देश के प्रसिद्ध मंदिरों की दिखी झलक

कई समितियों ने इस बार देश के प्रसिद्ध मंदिरों की तर्ज पर पंडाल तैयार करवाये हैं. कोई पंडाल पुरी के जगन्नाथ मंदिर के तेर्ज पर बनाये गये हैं तो कोई अक्षरधाम मंदिर के तर्ज पर. बाइपास पंडाल में ऑपरेशन सिंदूर की झलक दिखी. श्रद्धालु शहर में भारत के अनेक मंदिरों के दर्शन का अनुभव कर रहे हैं.

सुरक्षा और व्यवस्थाओं के कड़े इंतजाम

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किये हैं. जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती है. ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिए बैरिकेडिंग और पार्किंग की भी उचित व्यवस्था की गयी है. डीएम श्रीकांत शास्त्री, एसपी अंबरीश राहुल, एसडीओ संतन कुमार सिंह, एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय सहित अन्य वरीय पदाधिकारी लगातार विधि व्यवस्था की मुआयना कर रहे हैं और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे हैं. इधर, विभिन्न जगहों पर दुर्गा पूजा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. कलाकारों की प्रस्तुतियां भक्तों को मंत्रमुग्ध कर रही हैं. वहीं, अष्टमी और नवमी को विशेष पूजन-अर्चन और कन्या भोज का आयोजन है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel