औरंगाबाद ग्रामीण. सड़क दुर्घटना में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मदनपुर प्रखंड के परोरा गांव निवासी अरुण कुमार मेहता के पुत्र आशीष कुमार के रूप में हुई है. घटना सोमवार की शाम की है. वैसे युवक दुर्घटना में कहां घायल हुआ इसकी जानकारी किसी को नहीं है. पता चला कि एक ऑटो चालक ने इंसानियत दिखाते हुए युवक को सदर अस्पताल पहुंचा कर चला गया. इसके कुछ ही क्षण बाद इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी. घटना की सूचना पर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और देखे ही चीत्कार उठे. परिजनों की माने तो मृतक आशीष डिलीवरी ब्वाॅय का काम करता था. इसके बाद वह किसी बर्फ फैक्ट्री में कामकाज कर अपनी पढ़ाई-लिखाई का खर्च खुद से जुटाता था. अक्सर अपने काम से संबंधित घर से रफीगंज और औरंगाबाद आता-जाता था. वह दो भाइयों में बड़ा था. हालांकि, जब युवक दुर्घटना में घायल हुआ तो उसे एक ऑटो वाले ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराकर चला गया. जिस समय युवक को सदर अस्पताल लाया गया था, उस समय उसकी स्थिति बिल्कुल ठीकठाक थी. इधर, युवक का शव देखने से प्रतीत होता है कि उसके कमर, पैर व सिर में गंभीर चोटें आयी थी. घटनास्थल पर काफी देर तक घायल अवस्था में पड़े होने के कारण उसका रक्त काफी मात्रा में निकल गया. सिर में गंभीर चोट होने के कारण वह सदमे में चला गया और इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इधर, घटना की सूचना पर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. अस्पताल कर्मियों ने घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी. सूचना पर नगर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और परिजनों से जरूरी पूछताछ के उपरांत पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. इधर, घटना की सूचना पर जिला पार्षद शंकर यादव, पैक्स अध्यक्ष शंभु यादव, जिला पार्षद अनिल यादव, जीप प्रतिनिधि सोनू मुखिया, पूर्व मुखिया दयानंद कुशवाहा, विवेक कुमार, सौरभ कुमार सहित अन्य लोग सदर अस्पताल पहुंचे और रोते-बिलखते परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. शंकर यादव ने बताया कि घटना काफी दुखद है. वैसे युवक दुर्घटना में कहा घायल हुआ, इसका पता लगाया जा रहा है. युवक की बाइक का भी पता नहीं चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

