औरंगाबाद ग्रामीण. ओबरा थाना क्षेत्र के सदीपुर डिहरी मोड़ के समीप ऑटो दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक की पहचान गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के बलियारी गांव निवासी मेराजुद्दीन के रूप में हुई है. वैसे मेराजुद्दीन का पैतृक गांव बिहारशरीफ है. वह जिला प्रशासन में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी था. वह अपने परिवार के साथ शहर के ही न्यू काजी मुहल्ला में रहता था. पिछले सप्ताह वह अपनी बेटी का एग्जाम दिलाने पटना गया था. एग्जाम दिलाकर वह पटना से बस पकड़कर औरंगाबाद लौट रहा था. इस दौरान वह दाउदनगर बस से उतर गया. इसके बाद ऑटो पर सवार होकर औरंगाबाद के लिए रवाना हो गया. उस ऑटो पर चालक सहित पांच लोग सवार थे. जैसे ही ऑटो ओबरा थाना क्षेत्र के सदीपुर डिहरी के समीप पहुंची, तभी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसके बाद दो लोगों की मौत हो गयी थी. बाकी तीन लोग इलाजरत थे. रविवार की सुबह बनारस में इलाज के दौरान मेराजुद्दीन की भी मौत हो गयी. मौत के बाद उसका शव औरंगाबाद लाया गया, जहां उसका मिट्टी मंजिल हुआ. घटना के बाद से परिजनों पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

