दाउदनगऱ दाउदनगर में एसटीपी प्लांट के लिए तरारी पंचायत में प्रशासन द्वारा स्थल चिह्नित किया गया है. लेकिन, ग्रामीणों के विरोध के कारण प्रस्तावित जमीन पर प्लांट लगाने की संभावना को ग्रहण लगता दिख रहा है. ग्रामीणों का कहना कि चिह्नित भूमि में गौरैया बाबा का मंदिर है. उक्त योजना को कार्यान्वयन कराने के लिए सीओ द्वारा एनओसी कथित तौर पर धोखे में रख कर दिया गया है. विरोध कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि ग्रामसभा में हाथ उठाकर आपत्ति दर्ज करायी गयी थी, लेकिन सीओ द्वारा जनता के हस्ताक्षर के बाद प्रस्ताव संख्या एक में इ एंड डी और एसटीपी योजना व बस स्टैंड बनाने का प्रस्ताव का प्रतिवेदन भेजा गया है. उसमें गलत सूचना दिया गया कि चिह्नित भूमि खाता नंबर 678 खेसरा नंबर 1053 के एक एकड़ भूमि पर 137 पतला पेड़ व एक बरगद का पेड़ है, जबकि इस स्थल पर गोरैया जी का मंदिर वर्षों पहले से कायम है, उसे छिपाकर रिपोर्ट दिया गया. इसी बात पर ग्रामीणों द्वारा विरोध किया जा रहा है. पता चला कि उक्त योजना को शुरू करने के लिए बोरिंग लगाने के लिए कर्मचारी उक्त स्थल पर पहुंचे थे, जिन्हें बोरिंग लगाने नहीं दिया गया. ग्रामीणों का कहना है कि सीओ द्वारा जनता को कथित तौर पर धोखा देकर एनओसी प्राप्त किया गया. ग्रामीण न्यायालय की शरण में भी जायेंगे. दाउदनगर शहर के पानी को शोधन के लिए तरारी में यंत्र क्यों लगेगा. क्या उक्त योजना के लिए दाउदनगर शहर में गैरमजरूआ जमीन नहीं है. उक्त योजना के लिए इस स्थल के चयन पर रोष जताते हुए ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि 20 मार्च को ग्राम सभा की बैठक बुलायी गयी थी, लेकिन जिस कार्यवाही पुस्तिका में प्रस्ताव को पारित दिखाया जा रहा है, उस पर 26 मार्च की तिथि अंकित की गयी है. ग्रामसभा में सिर्फ एसटीपी प्लांट पर चर्चा हुई थी.
एक एकड़ जमीन प्रस्तावित
एसटीपी प्लांट के लिए तरारी मौजा थाना नंबर 74 में खाता संख्या 678 खेसरा 1053 किस्म गढ़ में एक एकड़ जमीन प्रस्तावित की गयी है. राजस्व कर्मचारी द्वारा दिये गये प्रतिवेदन में कहा गया है कि प्रस्तावित भूमि सर्वे खतियान के अनुसार गैर मजरुआ आम किस्म गढ़ है. वर्तमान में कोई किला नहीं है. प्रस्तावित भूमि शमशान घाट, कब्रिस्तान, गिरजाघर, मस्जिद, मठ से मुक्त है. किसी की जमाबंदी कायम नहीं है एवं पूर्व में किसी को बंदोबस्त नहीं किया गया है. वर्तमान में भूमि पर 137 पतले पेड़ लगे हैं व एक बरगद का पेड़ है. 26 मार्च की कार्यवाही पुस्तिका के अनुसार मुखिया अंजुम आरा की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम सभा की बैठक में एसटीपी योजना के लिए एक एकड़ भूमि को अनुमति प्रदान करने के बात लिखी गई है. बस स्टैंड के निर्माण के लिए 1.45775 एकड़ भूमि को अनापत्ति प्रमाण पत्र देने की बात लिखी गयी है. ग्रामीणों का आरोप है कि ऐसा कोई प्रस्ताव पारित नहीं हुआ था. अनापत्ति नहीं दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है