33.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : पुनपुन के तटबंधों की मरम्मत के लिए 658.12 करोड़ स्वीकृत

Aurangabad News:जिले में पुनपुन नदी के तटबंध सहित अन्य निर्माण कार्य की प्रधान सचिव ने की समीक्षा, कार्यों में गति लाने के दिए निर्देश

औरंगाबाद शहर. जिले में पुनपुन नदी के तटबंधों, नहरों व अन्य संरचनाओं के निर्माण तथा मरम्मत कार्य में तेजी लायी जायेगी. इस संदर्भ में जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने जिले के संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया है. जानकारी दी गई कि औरंगाबाद जिले में पुनपुन नदी के तटबंध, नहरों तथा अन्य संरचनाओं के निर्माण और मरम्मत कार्यों के लिए कुल 658.12 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गयी है. पटना स्थित सिंचाई भवन के सभागार में जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल की अध्यक्षता में पुनपुन नदी बांध योजना की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में औरंगाबाद के मुख्य अभियंता (सिंचाई सृजन) सहित संबंधित अभियंता एवं संवेदक शामिल हुए. जानकारी दी गयी कि औरंगाबाद जिले में पुनपुन नदी के तटबंध, नहरों तथा अन्य संरचनाओं के निर्माण और मरम्मत कार्यों के लिए कुल 658.12 करोड़ की राशि स्वीकृत की गयी है. इनमें पुनपुन तटबंध एवं उससे जुड़े अवयवों के लिए 89.57 करोड़, पुनपुन शाखा नहर के लिए 43.94 करोड़ तथा किंजर वितरणी के निर्माण के लिए 9.12 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी है. प्रधान सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्यों को तय समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाये. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जहां कहीं भी कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है, उन्हें तत्काल दूर किया जाये, ताकि परियोजना के प्रत्येक घटक का क्रियान्वयन बिना विलंब के हो सके. उन्होंने यह भी कहा कि जल संसाधन विभाग की प्राथमिकता आमलोगों को बेहतर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराना है और इसके लिए सभी संबंधित अधिकारी सतत निरीक्षण करते रहें तथा कार्य प्रगति की नियमित रिपोर्टिंग सुनिश्चित करें. यह योजना औरंगाबाद जिले के किसानों को सिंचाई की समुचित सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम है, जिससे कृषि उत्पादन में वृद्धि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel