9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

औरंगाबाद में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, पति समेत तीन पर FIR दर्ज

Aurangabad Dowry Death: बिहार के औरंगाबाद में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है.

Aurangabad Dowry Death: बिहार के औरंगाबाद में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है. मृतका के पिता ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है. मृतका की पहचान बहुआरा गांव निवासी अमित राम की पत्नी रिंकी देवी के रूप में हुई है.

दहेज की मांग पूरी होने के बाद भी डिमांड

मृतका के पिता अर्जुन राम, जो दाउदनगर थाना क्षेत्र के पसमा गांव के निवासी हैं. उन्होंने मुफस्सिल थाना में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि दो साल पहले उन्होंने अपनी बेटी रिंकी की शादी अमित राम से हिंदू रीति-रिवाज के साथ धूमधाम से की थी. शादी में दहेज स्वरूप नकद राशि भी दी गई थी. शादी के कुछ समय तक सबकुछ ठीक रहा, लेकिन बीते छह महीनों से ससुराल पक्ष द्वारा पांच लाख रुपये की अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर रिंकी को प्रताड़ित किया जा रहा था. पिता के अनुसार, इस दौरान कई बार बेटी के साथ मारपीट भी हुई.

ससुराल से मायके और फिर मौत तक का घटनाक्रम

22 दिसंबर को रिंकी अपने पति के साथ मायके गई थी और 24 दिसंबर को वापस ससुराल लौट आई. 25 दिसंबर को पति अमित राम ने फोन कर बताया कि रिंकी चापाकल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिससे उसकी मौत हो गई. मायके वालों के ससुराल पहुंचने पर देखा कि घर पर कोई नहीं था. पड़ोसियों से पता चला कि सुबह ही रिंकी का दाह-संस्कार कर दिया गया. पिता ने आरोप लगाया है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर रिंकी की हत्या कर दी गई. उन्होंने पति अमित राम, ससुर फकीरचंद राम और गोतनी को नामजद आरोपी बनाया है.

ये भी पढ़े: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, औरंगाबाद के जंगल से 3 किलो IED बरामद

तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. सभी आरोपी फरार हैं, और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मृतका के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि गांव में मातम पसरा हुआ है. मामले ने दहेज प्रताड़ना और हत्या को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel