पुलिस की मौजूदगी में उपद्रवियों ने वाहन छुड़ाया, प्राथमिकी दर्ज औरंगाबाद ग्रामीण. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देव मोड़ के समीप गौ रक्षकों पर पशु तस्करों द्वारा हमला किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना में देव थाना क्षेत्र के केताकी गांव निवासी गौ रक्षक व पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता शशांक शेखर व नरसिंहा गांव के प्रमोद सिंह घायल हुए है. घटना शुक्रवार की रात की बतायी जाती है. इस मामले से संबंधित प्राथमिकी शशांक शेखर ने मुफस्सिल थाने में आवेदन देकर दर्ज करायी है. आवेदन में उल्लेख किया है कि वह अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान मवेशियों को क्रूरतापूर्वक लादकर ले जा रहे एक पिकअप पर नजर पड़ी, जिसके बाद तत्काल इसकी सूचना डायल 112 के पुलिसकर्मी व स्थानीय थाना को दी. इसके बाद पुलिसकर्मियों द्वारा देव मोड पर पिकअप को रुकवाया गया, लेकिन पिकअप चालक द्वारा जबरन गाड़ी भगाने का प्रयास किया गया. हालांकि, पुलिस की तत्परता से पिकअप को रोक लिया गया. थोड़ी देर में ही 15 से 20 की संख्या में लोग इकट्ठा हुए और हंगामा करने लगे. गोतस्करों द्वारा जबरदस्ती पुलिस की गाड़ी को कब्जे में लेकर भगाने का प्रयास किया गया. आवेश में गोतस्करों ने नरसिंहा गांव निवासी प्रमोद सिंह, मुफस्सिल थाने की पुलिस और डायल 112 के जवानों पर गाड़ी चढ़ा कर जान करने का प्रयास किया गया. इस दौरान प्रमोद सिंह गाड़ी की चपेट में आने से घायल हो गये. आवेदन में उल्लेख किया है कि पिकअप वाहन के अंदर बछड़ों को बुरी तरह से लादा गया था और वाहन के अंदर चोरी की मवेशी थी. छानबीन के माध्यम से पता चला कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पथरा गांव के गांव तस्करों द्वारा यह कार्य किया जा रहा है. उक्त लोग पहले भी पशु तस्करी के आरोप में संलिप्त रहे हैं. वे लोग आदतन अपराधी है और उसके साथ आसपास ग्रामीण इलाकों के भी लोग शामिल रहते है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है. आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

