10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जोड़ें…..अष्टभुजी धाम महोत्सव को मिला राजकीय दर्जा

इसपर अष्टभुजी धाम पिपरा महोत्सव आयोजन समिति के सदस्यों ने जदयू के वरिष्ठ नेता संजीव कुमार सिंह के प्रति आभार जताया है.

औरंगाबाद ग्रामीण. बारुण प्रखंड के पिपरा में आयोजित अष्टभुजी धाम महोत्सव को कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा राजकीय दर्जा प्रदान किया गया है. इसपर अष्टभुजी धाम पिपरा महोत्सव आयोजन समिति के सदस्यों ने जदयू के वरिष्ठ नेता संजीव कुमार सिंह के प्रति आभार जताया है. अष्टभुजी धाम महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष मुखिया प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह और सदस्यों ने कहा कि संजीव कुमार सिंह के भागीरथी प्रयास से यह कार्य संभव हो सका है, जिन्होंने शुरुआती दौर से ही अपने लेटर पैड पर अष्टभुजी धाम को दर्जा दिलाने के लिए लगातार प्रयास किया. समिति के संरक्षक अजीत मिश्रा, संयोजक सुरेश विद्यार्थी, उपाध्यक्ष पूर्व मुखिया अजय कुमार,सचिव राजा दिलीप सिंह, कोषाध्यक्ष रामेश्वर भगत, आलोक कुमार गुप्ता, लालमोहर प्रजापति, अक्षय लाल गुप्ता, कर्मदेव पाल सहित सभी सदस्यों ने हर्ष जताया है. कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लिए गौरवान्वित करने वाला यह विषय है कि इतना जल्दी इसे राजकीय महोत्सव का दर्जा मिला है. शतचंडी धाम महोत्सव के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, दोमुहान सूर्य महोत्सव के अध्यक्ष सिंहेश सिंह, कल्पवृक्ष धाम परता के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, मां वैष्णवी दुर्गा महोत्सव के अध्यक्ष पूर्व मुखिया संजीव कुमार द्विवेदी, शिक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह, प्रो सुनील बॉस, पुनपुन महोत्सव टंडवा के सचिव राजेश अग्रवाल, विष्णु धाम महोत्सव के स्वागताध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने हर्ष जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel