कई गाड़ियों को पहुंचाया नुकसान, न्याय की गुहार फोटो नंबर-116- जला हुआ ट्रैक्टर प्रतिनिधि, नवीनगर. नवीनगर थाना क्षेत्र की चंद्रगढ़ ग्राम पंचायत के महसू गांव में असामाजिक तत्वों ने एक किसान के ट्रैक्टर को आग लगाकर फूंक दिया. यह ट्रैक्टर मो मंसूर की है. उन्होंने स्थानीय थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. बताया कि उन्होंने अपने घर से कुछ दूरी पर चाचा के मकान के पास खाली जगह में अन्य गाड़ियों के साथ ट्रैक्टर खड़ा किया था. जहां 10 जनवरी की रात 11 से 12 बजे के बीच असामाजिक तत्वों ने अन्य गाड़ियों को क्षति पहुंचाते हुए ट्रैक्टर में आग लगा दी. आसपास के लोगों के शोर मचाने पर उस जगह पर पहुंचा व लोगों के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया. अग्निशमन विभाग को भी जानकारी दी. कुछ ही देर में दमकल की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया गया. इस घटना में उन्हें हजारों का नुकसान हुआ है. किसान ने बताया कि एक वर्ष पूर्व उसकी जेसीबी मशीन में भी आग लगा दी गयी थी. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

