17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्री भागवत प्रसाद सिंह मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज में एंटी रैगिंग सप्ताह का आयोजन

छात्र- छात्राओं को रैगिंग मुक्त वातावरण के लिए दिलाया गया संकल्प

छात्र- छात्राओं को रैगिंग मुक्त वातावरण के लिए दिलाया गया संकल्प मदनपुर. श्री भागवत प्रसाद सिंह मेमोरियल नर्सिंग कालेज में एंटी रैगिंग सप्ताह के अवसर पर यूजीसी एवं शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर कार्यक्रम आयोजित की गयी. इस अवसर पर उपस्थित कॉलेज के अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा संस्थानों में रैगिंग मनोरंजन के रुप में सीनियर छात्र-छात्राओं द्वारा शुरू किया जाता है, लेकिन कभी-कभी उसके बहुत भयानक परिणाम देखने और सुनने को मिलते है. कॉलेज का वातावरण सामान्य रहें, पठन-पाठन की ओर केंद्रित रहे तथा तनाव मुक्त रहे. इसके लिए प्रबंधन समिति, शिक्षक समुदाय तथा समाज को मिलकर संगठित प्रयास करना चाहिए. पढ़ने वाले छात्रों को परस्पर सहयोग करना चाहिए व एक दूसरे का समुचित मार्गदर्शन करना चाहिए. न की रैगिंग कर उनको मानसिक, शारीरिक रूप से तकलीफ पहुंचाना है. एंटी रैगिंग सप्ताह के अवसर पर नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या डॉ सीजी थॉमस ने छात्र-छात्राओं को कॉलेज परिसर एवं हास्टल में रैगिंग मुक्त वातावरण बनाने के लिए संकल्प दिलाते हुए कहा कि शिक्षा समर्पण की भावना सीखाती है. एक दूसरे का सहयोग करने का संस्कार विकसित करती है न कि रैगिंग के नाम पर परेशान करना है. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच पोस्टर प्रजेंटेशन, स्लोगन लेखन, लोगो डिजाइन, क्विज प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया. मौके पर पंकज कुमार सोनी, ब्रजेंद्र कुमार, मोनिका साहू, नेहा कुमारी, जितेंद्र कुमार, रवि कुमार, रीचु कुमारी, निक्की कुमारी, कंचन, रितु, शीलू, रूबी, अंजली कुमारी, निधि, रेनू, निशि, चंदन सिंह, मुक्ता, श्रेया गुप्ता, नेहा देवांगना, बब्लू कुमार, मुकेश सिंह, सौरभ सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel