दाउदनगर. पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख विपुल कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय सभागार में आयोजित की गयी, जिसमें प्रखंड के विकास से संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. बैठक का संचालन बीडीओ मो जफर इमाम ने किया. बाल विकास परियोजना पर चर्चा के दौरान कई सदस्यों द्वारा कहा गया कि कुछ स्थानों पर आंगनबाड़ी केंद्र का अपना नया भवन बनकर तैयार है, लेकिन फिर भी अन्य स्थान पर ही आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन किया जा रहा है. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के बारे में सदस्यों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी. शिक्षा पर चर्चा के दौरान कहा गया कि धनी बिगहा स्कूल की छत कई जगह से क्षतिग्रस्त है. मध्य विद्यालय केरा में मात्र दो रूम ही हैं. शमशेरनगर पीड़ी पर विद्यालय भवन निर्माण के लिए जमीन है, लेकिन भवन नहीं है. अंछा मध्य विद्यालय की चहारदीवारी की जरूरत जतायी गयी. अंकोढ़ा में एक और हाई स्कूल खुलवाने की मांग की गयी. बिरई मध्य विद्यालय जाने के लिए संपर्क पथ की आवश्यकता जतायी गयी. सिंचाई पर चर्चा के दौरान कई स्थानों पर पुलिया निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र की मांग की गयी, जिस पर सिंचाई विभाग के जेइ द्वारा कहा गया कि इसके लिए आवेदन दें. स्वास्थ्य पर चर्चा के दौरान कनाप में स्वास्थ्य उप केंद्र के बारे में मामला उठाया गया, जिस पर पीएचसी प्रभारी डॉ यतींद्र प्रसाद द्वारा कहा गया कि स्वास्थ्य उपकेंद्र बनने वाला है. मनरेगा पर चर्चा के दौरान कई सदस्यों द्वारा कहा गया कि कार्य नहीं हो रहा है. मनरेगा पीओ निर्भय कुमार ने कहा कि 60-40 के अनुपात में कार्य करना है. इस अनुपात में नहीं होने के कारण कार्य प्रभावित हो रही है. पंचायती राज विभाग पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ऋषु राज ने सदस्यों के सवालों का जवाब दिया. 15वीं वित्त आयोग एवं षष्टम वित विभाग व कार्यान्वयन पर विचार किया गया. पीएचइडी, कृषि, कल्याण, श्रम राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों पर चर्चा की गयी. बैठक में प्रखंड सह अंचल कार्यालय के कर्मियों पर चर्चा के दौरान कई सदस्यों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ कर्मचारियों द्वारा सदस्यों का कॉल नहीं उठाया जाता है, जिससे जनहित के कार्य प्रभावित होते हैं. मौके पर पंचायत समिति सदस्य विनोद कुमार, शकील अख्तर, विनय राम, प्रज्ञा प्रीतम, बबलू कुमार, कविता देवी, पूनम कुमारी, पूनम देवी, ध्रुव कुमार, लालबाबू कुमार, गुप्तेश्वर पाल, छाया कुमारी, संगीता देवी, प्रियंका कुमारी, अशोक कुमार, मुखिया अमृता देवी, संजू देवी, वीरेंद्र प्रसाद, रमेश प्रसाद, संध्या कुमारी, अंजुम आरा, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विकास कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रकाश कुमार आदि लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

