कैनाल से एक किमी दूर बहादुरपुर गांव स्थित पुल में फंसा था महिला का शव औरंगाबाद/कुटुंबा. रिसियप थाना क्षेत्र के हीरा बिगहा गांव स्थित उत्तर कोयल नहर के मुख्य कैनाल में डूबने से 66 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो गयी. वैसे घटनास्थल से लगभग एक किलोमीटर दूर बहादुरपुर गांव स्थित पुल में फंसा महिला का शव बरामद किया गया. मृत महिला की पहचान उक्त गांव निवासी मराछी राम की पत्नी राजमणि देवी के रूप में हुई है. गुरुवार की दोपहर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि राजमणि देवी अपने घर से दो सौ मीटर दूर पूरब दिशा की ओर उत्तर कोयल नहर के मुख्य कैनाल तरफ शौच करने गयी थी. किसी तरह उसका पैर फिसल गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर कैनाल में गिर गयी. कैनाल में पानी अधिक होने के कारण डूबने से उसकी मौत हो गयी और तेज धार में बहकर लापता हो गयी. जब काफी देर तक वह घर नहीं लौटी, तो परिजनों को चिंता हुई. परिजन व गांव वाले उसे खोजने लगे. इधर, कुछ लोगों ने बहादुरपुर गांव स्थित कैनाल के पुल में एक महिला का शव देखा, जिसके बाद उन लोगों ने शोर मचाया. देखते-देखते लोगों की भीड़ लग गयी. कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी. रिसियप थानाध्यक्ष निशा कुमारी और सिमरा थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार दल बल के साथ वहां पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया. कुछ ही क्षण में महिला के परिजन भी वहां पहुंचे गये और शव देखते ही चीत्कार उठे. अंतत: रिसियप थाना की पुलिस ने परिजनों से जरूरी पूछताछ के बाद औरंगाबाद में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी और शव परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद से परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है, तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है. रिसियप थानाध्यक्ष निशा कुमारी ने बताया कि उत्तर कोयल नहर के मुख्य कैनाल में डूबकर एक वृद्ध महिला की मौत हुई है. घटनास्थल से लगभग एक किलोमीटर दूर महिला का शव बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

