22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीटीम फील्ड पर बनेगा इंडोर स्टेडियम, खरीदी जायेगी ऑटो स्वीपर मशीन

नप कार्यालय सभागार में हुई बोर्ड की बैठक, नगर पर्षद क्षेत्र में पांच स्थानों पर लगे पुराने स्वागत द्वार की मरम्मत कराने का निर्णय, संस्कृत विद्यालय की खाली पड़ी जमीन की चहारदीवारी कराकर विवाह भवन, लाइब्रेरी आदि बनवाने की मांग

नप कार्यालय सभागार में हुई बोर्ड की बैठक

नगर पर्षद क्षेत्र में पांच स्थानों पर लगे पुराने स्वागत द्वार की मरम्मत कराने का निर्णय

संस्कृत विद्यालय की खाली पड़ी जमीन की चहारदीवारी कराकर विवाह भवन, लाइब्रेरी आदि बनवाने की मांग

प्रतिनिधि, दाउदनगर

नगर पर्षद बोर्ड की बैठक मुख्य पार्षद अंजलि कुमारी की अध्यक्षता में नप कार्यालय सभागार में हुई. इसका संचालन पार्षद दिनेश प्रसाद ने किया. इसमें कई समस्याओं पर चर्चा की गयी. गत बैठक की संपुष्टि पर चर्चा के दौरान कुछ पार्षदों ने कहा कि कई मुद्दों पर चर्चा होती है, लेकिन उसे कार्यवाही पुस्तिका में लिखा नहीं जाता. पिछले बैठक की कार्यवाही पुस्तिका में वार्ड पांच, सात व 11 के पार्षदों का नाम गलत अंकित है. बैठक में ही प्रस्ताव को लिखने की मांग की गयी. पार्षद बसंत कुमार ने कहा कि पिछले बैठक में वीवीएन टेक्नोलॉजी के जगह दूसरी एजेंसी से प्रॉपर्टी सर्वे कराने की चर्चा हुई थी, लेकिन उसे भी कार्यवाही पुस्तिका में अंकित नहीं किया गया. सिटी मैनेजर को अधिकृत किया गया कि बैठक में चर्चा के दौरान कोई भी मुद्दा छूटे नहीं. पार्षद राजू कुमार द्वारा वार्ड संख्या सात में संस्कृत विद्यालय की खाली पड़ी जमीन पर प्रशासनिक स्वीकृति कराकर चहारदीवारी कराकर विवाह भवन, लाइब्रेरी व अन्य कार्य कराने की मांग की गयी. बैठक में नगर पर्षद क्षेत्र में पांच स्थानों पर लगे पुराने स्वागत द्वार की मरम्मत कराने का निर्णय लिया गया. नगर पर्षद के क्षेत्र विस्तार को देखते हुए सफाई उपास्कर की खरीद करने पर चर्चा की गयी. ईओ ऋषिकेश अवस्थी ने कहा कि नगर पर्षद क्षेत्र के विस्तार को देखते हुए सफाई उपस्कर खरीदे जाने की जरूरत है. डंपिंग प्वाइंट के लिए डस्टबिन क्रय करने पर चर्चा की गश्यी. प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी पर भी चर्चा हुई. इसके बारे में ईओ द्वारा आवश्यक जानकारी दी गयी. मुख्य पार्षद ने कहा कि विकास योजनाओं के मॉनीटरिंग कनीय अभियंता सही तरीके से करें. इनके द्वारा कहा गया की बी टीम फील्ड पर इनडोर स्टेडियम का निर्माण कराया जायेगा. टाउन स्वच्छता पदाधिकारी अमन कुमार ने कहा कि रोड पर पड़े बालू को साफ करने के लिए ऑटो स्वीपर मशीन खरीदा जाना चाहिए. इओ ने कहा कि संवेदकों को हिदायत दी गयी है कि विकास योजना के कार्यान्वयन के दौरान नल-जल का पाइप नहीं उखाड़े. पार्षद बसंत कुमार ने कहा कि सोन पुल एप्रोच रोड में एवं शहर के प्रमुख सड़कों पर सड़क के दोनों तरफ बालू जमा है. सोन पुल रोड में बालू के साथ-साथ दोनों तरफ झाड़ी है. इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इनके द्वारा वार्ड संख्या पांच में मुख्यमंत्री नाली-गली पक्की कारण योजना की लंबित योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर कराने तथा कदम तल इलाके में दाउदनगर- बारुण रोड पर करीब छह महीने से व्याप्त जल जमाव की समस्या का समाधान कराने की मांग की गयी. इन्होंने कहा कि स्टैंडिंग कमेटी सदस्य के चुनाव के बारे में औरंगाबाद डीएम या विभाग से मार्गदर्शन की मांग की जाये और जल्द स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव कराया जाये. पार्षद डॉ केदारनाथ सिंह ने वार्ड संख्या 25 मौलाबाग में खाली पड़ी जमीन पर पार्क बनवाने का प्रस्ताव दिया. उन्होंने अनुमंडल अस्पताल जाने वाले नहर रोड में स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग की. विकास कार्यों के कार्यान्वयन के दौरान आ रही अतिक्रमण की समस्या पर भी मामला उठाया गया, जिस पर इओ द्वारा कहा गया कि अतिक्रमण हटाओ का कार्य कार्यालय द्वारा ही चलाया जा सकता है.

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में उप मुख्य पार्षद कमला देवी, पार्षद बबीता देवी, सीमन कुमारी, एहसान अहमद, भूपेंद्र कुमार मिश्रा, बसंत कुमार, सोहैल अंसारी, राजू कुमार, जयगोविंद प्रसाद, गुंजा देवी, जगिया देवी, संजय प्रसाद, गुड़िया देवी, सोनी देवी, सुशीला देवी, संगीता देवी, परवीण कौशर, मोती लाल, रुबी कुमारी, बेबी देवी, रीमा देवी, दिनेश प्रसाद, डॉ केदारनाथ सिंह, सीमा देवी, राधारमण पुरी, इंदु देवी, संतोष कुमार सिंह, इओ ऋषिकेश अवस्थी, सिटी मैनेजर ओम प्रकाश, टाउन स्वच्छता पदाधिकारी अमन कुमार, प्रधान सहायक रामईंजोर तिवारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel