16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अरंडा विद्यालय के मुख्य रास्ते पर झूल रहा बिजली का तार

शिक्षकों के साथ विद्यार्थियों जताया आक्रोश

शिक्षकों के साथ विद्यार्थियों जताया आक्रोश ओबरा. उत्क्रमित उच्च विद्यालय अरंडा में पढ़ने वाले विद्यार्थी और पढ़ाने वाले शिक्षक एक अलग तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं. विद्यालय के रास्ते पर झूल रहे बिजली के तार से लगातार उन्हें परेशानी झेलनी पड़ रही है. कई बार तार हटाने के लिए गुहार लगाया गया , लेकिन सुनवाई नहीं हुई. विद्यार्थियों व शिक्षकों का धैर्य अब जवाब दे गया है. ऐसे में विद्यालय के समीप ही शिक्षकों के साथ विद्यार्थियों ने उक्त समस्या के प्रति आक्रोश जताया. विद्यार्थियों ने कहा कि बिजली विभाग को इसकी जानकारी होने के बाद भी न तो रास्ते से पोल को हटाया गया और न जर्जर तार को हटाया जा रहा है. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रभार में रहे मुकेश कुमार के साथ विद्यार्थियों ने कहा कि कई बार संबंधित पदाधिकारियों को समस्या के प्रति ध्यान आकृष्ट कराया गया. खासकर बरसात के दिनों मे छात्र–छात्राओं के साथ शिक्षकों को काफी परेशानियां का सामना करना पड़ता है. हर वक्त दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. वैसे यह स्थिति वर्षों से बनी है. शिक्षक धीरेंद्र शर्मा द्वारा विभाग को कई बार सूचना दी गयी, पर कोई कार्रवाई नही हो सकी. शिक्षकों ने बताया कि 11 हजार वोल्ट का हाइटेंशन तार झूल रहा है. विद्यालय में पहली से 12वीं तक के विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करते है. शिक्षक डंडे के सहारे तार को तान कर किसी तरह खड़ा करते है, लेकिन यह स्थायी नहीं है. पुन: झुलकर लटकते रहती है. छात्रों को आवाजाही के दौरान स्पर्श होने की प्रबल संभावना बनी रहती है. छात्रा सीमा कुमारी, ममता कुमारी, गुड़िया कुमारी, छात्र रौशन कुमार, मिनकु कुमार आदि ने समाचार पत्र के माध्यम से विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तार व पोल को हटाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel