वाराणसी में भाई के शव को गंगा नदी में प्रवाह कर आ रहे थे घर भरूब मोड़ के समीप तेजी में आ रहे वाहन ने दिया घटना को अंजाम ओबरा. औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ पर ओबरा थाना क्षेत्र के भरूब मोड़ के समीप सड़क पार करने के दौरान 70 वर्षीय व्यक्ति की अज्ञात वाहन से कुचलकर मौत हो गयी. यह घटना मंगलवार अहले सुबह की है. मृतक की पहचान खुदवां थाना क्षेत्र के मोख्तारपुर गांव निवासी लालमोहन राम के रूप में हुई है. घटना के बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ लग गयी. परिजन भी पहुंचे. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष नीतीश कुमार, पुलिस पदाधिकारी अंकित कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन की. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, लालमोहन राम अपने भाई के निधन के बाद शव लेकर वाराणसी गये थे. गंगा में शव को प्रभावित कर ट्रेन से चार बजे सुबह अनुग्रह नारायण स्टेशन पर उतरकर ऑटो से घर जाने के लिए निकले थे. भरूब मोड पर उतरकर वह जैसे ही सड़क पार करने लगे कि दाउदनगर की ओर से रफ्तार में जा रही एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये. मौके पर ही उनकी मौत हो गयी है. पता चला कि घटना के बाद पुत्र संतोष राम सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. चंदा पंचायत के मुखिया चंदन कुमार, गौतम कुमार, सड़क दुर्घटना रोकथाम समिति के सदस्य पुष्कर अग्रवाल, चंदन राजपूत आदि ने परिजनों को ढांढ़स बंधाया. थानाध्यक्ष ने बताया कि औरंगाबाद में पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

