रफीगंज. गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल खंड पर रफीगंज स्टेशन के समीप अब्दुलपुर पुल के समीप और पोल संख्या 508/8-508/10 के बीच ट्रेन की चपेट में आने से 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही एसआइ विनोद कुमार, एएसआइ राजीव कुमार, रेलवे जवान युगेंद्र राम आदि पहुंचे और घटना की छानबीन की. हालांकि शव की पहचान नहीं हो सकी है. पदाधिकारियों ने आसपास के लोगों से पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन किसी भी व्यक्ति ने नहीं पहचाना़ अंतत: कागजी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया गया. थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि अप लाइन पर घटना हुई है. ऐसा प्रतीत होता है कि ट्रेन की चपेट में आने से उक्त व्यक्ति की मौत हुई है. शव को पहचान के लिए जांच पड़ताल की जा रही है. वृद्ध व्यक्ति उजला धोती एवं ब्लू ट्राउजर पहने हुए था. साथ में झोला, टॉर्च व चादर लिये हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

