दुखद. पुल के इधर-उधर पानी में खेलने के दौरान पैर फिसलने से हुआ हादसा
स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन व नगर पर्षद के खिलाफ जताया आक्रोशपानी का बहाव तेज होने के कारण लापता बच्चे को खोजने में परेशानीफोटो नंबर-100-घटना के बाद लोगों की भीड़प्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण
शहर के टिकरी रोड वार्ड नंबर 14 और 24 के बॉर्डर नाला पर बह में डूबकर एक आठ वर्षीय बच्चे के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. लापता बच्चे की पहचान टिकरी रोड वार्ड नंबर 15 निवासी रहमद के पुत्र हमजा के रूप में हुई है. घटना शनिवार की शाम की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, पिछले कई दिनों से लगातार बारिश होने के कारण उक्त जगह पर पानी का बहाव तेज है. करीब पांच वार्डों के लोग बाढ़ के पानी से त्रस्त हैं. सैकड़ों घरों में पानी घुसा हुआ है और जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. शनिवार की शाम हमजा मुहल्ले के ही अन्य बच्चों के साथ पुल की ओर गया था. सभी बच्चे पुल के इधर-उधर पानी में खेल रहे थे. पुल के ऊपर से भी पानी का तेज बहाव हो रहा था. किसी तरह हमजा का पैर फिसल गया, जिससे वह पुल के अंदर समा गया और लापता हो गया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने जब शोरगुल मचाया, तो मुहल्ले के लोग व परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद गायब बच्चे को खोजने में लग गये. देखते-देखते वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गयी. चीख-पुकार मच गयी. पानी की गहराई और तेज बहाव होने के कारण खोजने में लोग असमर्थ थे. हालांकि, मुहल्ले के ही मुकेश रजक नामक युवक ने हिम्मत जुटायी और खोजने के लिए पुल में छलांग लगायी, लेकिन वह भी डूबने लगा और पानी की तेजधार में बहने लगा. स्थानीय लोगों ने उसे किसी तरह बचाकर बाहर निकाला.मुहल्लेवासियों में आक्रोश का माहौल
अंतत: मौजूद लोगों ने डायल 112 व नगर थाने की पुलिस को सूचना दी. सूचना पर डायल 112 और नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बच्चे की तलाश में जुट गयी. इधर, घटना के बाद से मुहल्लेवासियों में आक्रोश का माहौल है. मुहल्लेवासियों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से हसौली बांध का पानी टिकरी मुहल्ले से ही होकर अदरी नदी में जाता है. इससे कई मुहल्ले व सैकड़ों घर पानी में महीनों तक डूबे रहते हैं. पिछली बार नगर परिषद द्वारा यह कहकर मुहल्ले वासियों को गुमराह किया गया कि हसौली बांध से निकलने वाले पानी को बाहर से ही अदरी नदी में गिरा दिया गया है. अब टिकरी मुहल्ले के नाले से थोड़ी बहुत पानी की निकासी होगी. पुल के पास एक जाली पहले से लगाया हुआ था, जिसे सफाई कर्मी लेकर अपने घर चले गये. एक जाली बनाकर सिर्फ दिखावे के लिए रख दिया गया है. अभी तक नगर परिषद के कर्मियों द्वारा जाली नही लगाया गया. पिछले कई दिनों से सैकड़ों घरों में पानी भरा हुआ है, लेकिन एक भी अधिकारी मुलाकात और हाल जानने नही पहुंचे. नगर परिषद के सभी जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी चुप्पी साधे हुए है. उन लोगों द्वारा झूठा आश्वासन दिया गया, जिसका खामियाजा मुहल्लेवासियों को भुगतना पड़ रहा है.पिछले साल भी डूबने से हुई थी एक की मौत
लोगों ने कहा कि पिछले वर्ष इसी मुहल्ले में दूसरे पुल में डूबने से एक मासूम की मौत हुई थी. उस समय जिला प्रशासन व नगर परिषद द्वारा निराकरण के कई उपाय बताये गये थे, लेकिन एक भी काम धरातल पर नही हुआ. मुहल्लेवासियों ने जिला प्रशासन व नगर परिषद के कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. कहा कि अगर जल्द ही इसका उपाय नहीं हुआ और लापता बच्चे को नही खोजा गया तो उग्र आंदोलन होगा. इधर नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नाला में डूबकर एक मासूम लापता हुआ है. पुलिस को टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है. शव की खोजबीन के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाने का प्रयास किया जा रहा है. इधर घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं मुहल्ले में मातम पसरा हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

