23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रशासनिक स्तर पर एक दर्जन स्थानों पर जलाया गया अलाव

बढ़ी ठंड: नगर पर्षद के कंबल का हो रहा इंतजार

बढ़ी ठंड : नगर पर्षद के कंबल का हो रहा इंतजार दाउदनगर. ठंड के कारण कंपकंपी बढ़ गयी है. खासकर सुबह और शाम ठंड अधिक पड़ रही है. दोपहर में हल्की-फुल्की धूप लोगों को राहत पहुंचा रही है. शाम होते ही ठंड का कहर बढ़ जा रहा है. गर्म कपड़े में ही लोग घर से बाहर निकल रहे हैं. जानकारी मिली कि प्रशासनिक स्तर पर लगभग एक दर्जन स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. इधर तीन-चार दिनों से ठंड का काफी असर दिख रहा है, जिससे बाजार में कारोबार पर असर पड़ा है़ समय से पहले ही बाजार में सन्नाटा पसर जा रहा है. बड़ी बात यह है कि सुबह-शाम कोहरे का जबदस्त असर दिख रहा है. इसके कारण वाहन चालकों को सफर करने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वाहन चालक हेडलाइट जलाकर सफर कर रहे हैं. औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ, दाउदनगर -गोह-गया पथ व दाउदनगर सोन पुल रोड पर वाहनों का स्पीड काफी कम हुआ है. ठंड से राहत पाने के लिए शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह लोग अलाव तापते दिख रहे हैं. अलाव ही लोगों का सहारा बन गया है. अनुमंडल मुख्यालय में तो कुछ स्थानों पर अंचल कार्यालय द्वारा शाम के समय अलाव की व्यवस्था की गयी है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी कोई व्यवस्था सरकारी स्तर पर किये जाने की जानकारी नहीं मिली है. अंचल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, लगभग एक दर्जन स्थानों पर अंचल कार्यालय द्वारा अलाव की व्यवस्था करायी गयी है. इन स्थानों में भखरुआं, मौलाबाग मोड़, लखन मोड़, जगन मोड़, सिनेमा हॉल, अनुमंडल अस्पताल, पीएचसी के पास, थाने के पास, गुलाम सेठ चौक, पटना के फाटक, मगध होटल के पास शामिल हैं. हालांकि, यह नगर पर्षद द्वारा अब तक अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. शहरी क्षेत्र में कई ऐसे प्रमुख इलाके हैं, जहां अलाव की व्यवस्था की महसूस की जा रही है. इन इलाकों में पुराना शहर चौक, नप कार्यालय के पास, पटवा टोली, जगन मोड़, अफीम कोठी मुहल्ला, पचकठवा मुहल्ला सहित अन्य इलाके शामिल हैं, जहां सुबह और शाम अलाव की व्यवस्था किये जाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है, लेकिन नगर पर्षद स्तर पर ऐसी कोई पहल नहीं देखी जा रही है. इधर, कई वर्षों से गरीबों व जरूरतमंदों के बीच भीषण ठंड को देखते हुए नगर पर्षद द्वारा कंबल का वितरण किया जाता रहा है. इस वर्ष भी शहर के गरीब व जरूरतमंद कंबल का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब तक कंबल नहीं बंटा है. यह भी संशय बना हुआ है कि इस वर्ष कंबल बटेगा कि नहीं. सूत्रों से पता चला कि नगर पर्षद द्वारा अब तक कंबल की निविदा ही नहीं निकाली गयी है. अगर निविदा निकाली जाती तो प्रक्रिया पूर्ण होते होते लगभग एक महीने का समय लग जाता है. ऐसी कोई प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं हुई है. ऐसी स्थिति में यह भी संशय बना हुआ है कि इस वर्ष कंबल वितरण होगा भी या नहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel