फाइटर से सर को किया जख्मी, सदर अस्पताल में प्रभारी का हुआ इलाज
औरंगाबाद ग्रामीण.
शहर के दानी बिगहा स्थित एक निजी क्लिनिक में बैठे सदर प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्याम कुमार पर अरुण कुमार मिश्रा नामक एक डॉक्टर ने हमला कर दिया. इस घटना में डॉ श्याम गंभीर रूप से जख्मी हुए है. इधर, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने डॉ अरुण कुमार मिश्र की जमकर पिटाई कर दी. घटना रविवार की देर शाम की है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान डॉ श्याम किशोर ने बताया कि डॉ अरुण कुमार मिश्रा महाराजगंज रोड स्थित सांई कॉम्प्लेक्स में एमबीबीएस, एमडी की डिग्री पर निजी क्लीनिक चलाते थे. सिविल सर्जन के आदेश पर जब उनके क्लिनिक की जांच की गयी तो उनका डिग्री बीडीएस का पाया गया. साथ ही क्लिनिक के पंजीयन में भी गड़बड़ी मिली. इस दौरान 50 हजार जुर्माना लगाया गया और क्लिनिक को तत्काल बंद करने का आदेश दिया गया. इसके बाद गुस्साया चिकित्सक पुरानी जीटी रोड दानी बिगहा स्थित सदर प्रभारी के निजी क्लिनिक पहुंचा, जहां प्रभारी अपने चेंबर में अकेले बैठकर मोबाइल देख रहे थे. इस दौरान उन्होंने फाइटर से प्रभारी के सिर पर वार किया. प्रभारी ने बताया कि इस दौरान उसने गला दबाकर हत्या करने का भी प्रयास किया गया. हल्ला करने पर स्टाफ व स्थानीय लोग वहां पहुंचे और उन्हें छुड़ाया. सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने आरोपित चिकित्सक को हिरासत में लिया है. नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. इधर प्रभारी के साथ मारपीट करने वाले डॉक्टर से पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सकाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

