22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दाउदनगर में महिलाओं की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त वन स्टॉप सेंटर की शुरुआत जल्द

फिलहाल पुराने भवन में शुरू होगा अतिरिक्त सेंटर, जमीन भी हो चुकी चिह्नित

फिलहाल पुराने भवन में शुरू होगा अतिरिक्त सेंटर, जमीन भी हो चुकी चिह्नित

दाउदनगर. महिलाओं के लिए दाउदनगर में एक बड़ी सुविधा की शुरुआत होने वाली है. अब महिला उत्पीड़न की शिकार पीड़िताओं को सहायता के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं होगी. दाउदनगर प्रखंड कार्यालय परिसर में अतिरिक्त वन स्टॉप सेंटर संचालित किया जाएगा. फिलहाल यह सेंटर प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित पशुपालन विभाग के पुराने भवन में चलेगा. नए भवन के निर्माण के लिए भी परिसर में जमीन चिन्हित कर ली गई है. आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद भवन निर्माण शुरू होगा और उसके बाद वन स्टॉप सेंटर अपने नवनिर्मित भवन में शिफ्ट हो जायेगा.

डीएम ने दिये भवन उपलब्ध कराने के निर्देश

सूत्रों के अनुसार, हाल ही में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने पशुपालन विभाग के पुराने भवन की चाभी आइसीडीएस के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को सौंपने का निर्देश जिला पशुपालन पदाधिकारी को दिया है. दाउदनगर सीओ ने प्रतिवेदन दिया था कि पशुपालन विभाग का यह पुराना भवन वर्षों से उपयोग में नहीं है, इसलिए इसे अस्थायी रूप से वन स्टॉप सेंटर के संचालन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. डीएम ने यह भी स्पष्ट किया है कि नया भवन बनते ही वहां से संचालन शुरू कर दिया जायेगा.

एक ही छत के नीचे मिलेंगी सभी जरूरी सेवाएं

महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशन में संचालित वन स्टॉप सेंटर का मुख्य उद्देश्य महिला हिंसा की शिकार पीड़िताओं को एक ही स्थान पर सभी जरूरी सेवाएं उपलब्ध कराना है. यहां कानूनी सहायता, काउंसलिंग, पुलिस सहायता, चिकित्सा सुविधा और अस्थायी आश्रय की व्यवस्था होगी. प्रशिक्षित काउंसलर पीड़िताओं को मानसिक और सामाजिक सहयोग प्रदान करेंगे, जिससे वे भय मुक्त होकर आगे की कानूनी प्रक्रिया में शामिल हो सकें. वन स्टॉप सेंटर से महिलाओं को गोपनीय और सुरक्षित वातावरण में सहायता उपलब्ध होगी. यह महिलाओं के सशक्तिकरण और उन्हें त्वरित न्याय दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इससे महिला सुरक्षा को लेकर समाज में भरोसा भी बढ़ेगा. अब सभी की नजर इस बात पर है कि दाउदनगर में अतिरिक्त वन स्टॉप सेंटर का औपचारिक उद्घाटन कब होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel