बारुण.
नवोदय विद्यालय बारुण में नवोदय विद्यालय समिति के निर्देश पर पूर्ववर्ती छात्र समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में लगभग 50 पूर्ववर्ती छात्र-छात्राएं अपने परिवार के साथ पहुंचे और विद्यालय परिसर में एक बार फिर पुरानी यादों को ताजा किया. विद्यालय के प्राचार्य रवींद्र कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय के पूर्व छात्र आज देश के विभिन्न हिस्सों में महत्वपूर्ण पदों पर सेवारत हैं. सभी एलुमनाई ने विद्यालय में बिताए अपने अनुभव साझा किये और वर्तमान विद्यार्थियों को लक्ष्यपूर्ण जीवन, अनुशासन और मेहनत के महत्व पर प्रेरित किया. उन्होंने बच्चों को विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण का पूरा उपयोग करने की सलाह दी. समागम के दौरान विद्यालय प्रशासन की ओर से शैक्षणिक सत्र में प्रत्येक कक्षा के सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों को एलुमनाई समूह की ओर से स्टडी टेबल देकर सम्मानित किया गया. वहीं विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों को भी उपहार देकर सम्मानित किया गया. इधर पूर्व छात्रों की ओर से फ्रेंडली वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया, जिसमें उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गयी. मौके पर डॉ पूष्पेंद्र, डॉ अनिल कुमार, आनंद प्रकाश, मनिष कुमार सिंह, बिक्रांत कुमार सहित कई पूर्ववर्ती छात्र उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

