विद्यालय के सर्वांगीण विकास में मिलेगी हर संभव सहायता ओबरा. प्रखंड के मनोरा बाजितपुर उच्च विद्यालय परिसर में गुरुवार को विद्यालय प्रबंध समिति का गठन किया गया. इस दौरान सम्मान समारोह का आयोजन भी हुआ. विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय कुमार उपाध्याय, मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अंजनी कुमार के साथ-साथ सभी शिक्षक व जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष अशोक पासवान, लोजपा एससी-एसटी प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र पासवान, जिला उपाध्यक्ष सुरेश पासवान, भूमिदाता उमेश पांडेय, रवि पांडेय आदि मौजूद थे. प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय प्रतिवेदन के क्रम में विद्यालय के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया. उद्बोधन के क्रम में विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष सह ओबरा विधायक डॉ प्रकाश चंद्र ने प्रधानाध्यापक को विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया. बिना कमीशन के विद्यालय का सारा कार्य होगा. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरीय शिक्षक मनोरंजन कुमार व धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक अनुज कुमार द्वारा किया गया. मौके पर रतनपुर सरपंच प्रतिनिधि संतोष कुमार शर्मा, मुखिया प्रतिनिधि अजय प्रजापत, पंचायत समिति प्रतिनिधि अजय कुमार, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि जयकुमार जानी, पूर्व शिक्षक विश्वनाथ सिंह, पूर्व शिक्षक दीनानाथ सिंह, बीस सूत्री सदस्य नागमणि वर्मा, शिक्षक विजय कुमार, रेणु कुमारी, मंजूषा कुमारी, विकास कुमार, दीपक कुमार, कांति कुमारी, मो शाह फैजल, स्मिता कुमारी, वरुण कुमार बनर्जी, अनमोल आनंद, अमलेश कुमार प्रजापति, सौरभ कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

