8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोन दियारा में बड़े पैमाने पर हो रहा था शराब का निर्माण, पुलिस के पहुंचते ही फरार हुए धंधेबाज

AURANGABAD NEWS.नये वर्ष का जश्न शराब से मनाने की धंधेबाजों की योजना पर पुलिस ने पानी फेर दिया है. महादेवा गांव स्थित सोन दियारा में बड़े पैमाने पर शराब का निर्माण किया जा रहा था. शराब की सप्लाई भी जल्द होने वाली थी.

सोन दियारा में बड़े पैमाने पर हो रहा था शराब का निर्माण, पुलिस के पहुंचते ही फरार हुए धंधेबाज

ओबरा.

नये वर्ष का जश्न शराब से मनाने की धंधेबाजों की योजना पर पुलिस ने पानी फेर दिया है. महादेवा गांव स्थित सोन दियारा में बड़े पैमाने पर शराब का निर्माण किया जा रहा था. शराब की सप्लाई भी जल्द होने वाली थी. लेकिन, अचानक पुलिस को शराब निर्माण से संबंधित सूचना मिली, जिसके बाद थानाध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई की. हालांकि पुलिस की भनक मिलते ही शराब धंधेबाज भागने में सफल रहे. इस कार्रवाई के दौरान सुलगती हुई आठ भट्ठियों को पुलिस ने ध्वस्त किया है. भारी मात्रा में शराब निर्माण से संबंधित सामग्री और उपकरण जब्त किये गये है. ओबरा थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि महादेवा गांव के समीप सोन दियारे के टीला क्षेत्र में शराब निर्माण की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की. आठ शराब भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए तीन हजार लीटर कच्चा रावा को निष्ट किया गया है. साथ ही 240 लीटर देसी महुआ चुलाई शराब जब्त की गयी है. शराब निर्माण में उपयोग होने वाले 12 एल्युमिनियम के तसले को भी जब्त किया गया है. इस मामले में संलिप्त लोगों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. छापेमारी टीम में एसआइ कुणाल कुमार, पीएसआइ दीपक कुमार, अंकित कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे. ज्ञात हो कि सोन दियारे का क्षेत्र सन्नाटे में होने की वजह से अक्सर यहां धंधेबाज चोरी-छिपे शराब का निर्माण करते रहे हैं. हालांकि समय-समय पर पुलिस कार्रवाई भी करती रही है. आश्चर्य की बात यह है कि लगातार कार्रवाई होने के बाद भी शराब के निर्माण में कमी नहीं आयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel