29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

औरंगाबाद: शराब पीने से रोका, तो नशे में धुत्त पति ने कर दी मुखिया पत्नी की पिटाई, जानें पूरा मामला

हर दिन शराब की बड़ी-बड़ी खेप पकड़ी जा रही है. शराबियों के साथ धंधेबाज पुलिस के हत्थे चढ़ रहे है. बड़ी बात यह है कि पुलिसिया सख्ती के बाद भी शराब आसानी से घरों तक पहुंच रहा है. शराबियों के कारनामे तो सुर्खियों में रह रहे है.

बिहार: बिहार में पूर्ण शराबबंदी को सात वर्ष बीत गये. इतने वर्षों में भी पूरी तरह शराब का खात्मा नहीं हुआ. हर दिन शराब की बड़ी-बड़ी खेप पकड़ी जा रही है. शराबियों के साथ धंधेबाज पुलिस के हत्थे चढ़ रहे है. बड़ी बात यह है कि पुलिसिया सख्ती के बाद भी शराब आसानी से घरों तक पहुंच रहा है. शराबियों के कारनामे तो सुर्खियों में रह रहे है. एक बार फिर एक शराबी अपनी मुखिया पत्नी को पीट कर सुर्खियों में आ गया.

पत्नी ने समझाया तो करने लगा मारपीट 

मामला रफीगंज प्रखंड के अरथुआ पंचायत से संबंधित है. शराबी पति के कोपभाजन का शिकार मुखिया विदाई देवी बन गयी है. विदाई देवी के पति नाथुन भुइंया को कासमा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार, नाथुन भुइंया शराब के नशे में घर पहुंचा और हंगामा करने लगा. मुखिया जब उसे समझाने लगी तो मारपीट करना शुरू कर दिया. इसके बाद मुखिया ने कासमा थाने की पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस की टीम पहुंची और शराब के नशे में धुत मुखिया पति को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष मनेश कुमार ने बताया कि बुधवार की रात अरथुआ मुखिया विदाई देवी ने फोन कर जानकारी दी कि उनका पति नाथुन भुइंया शराब के नशे में प्रायः हंगामा व उनके साथ मारपीट करता है. आज भी शराब के नशे में हंगामा कर रहा है. यही नहीं उसने मारपीट भी. त्वरित कार्रवाई करते हुए पीएसआइ सूरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ अरथुआ मुखिया के घर पहुंचे और नाथुन भुइंया को हिरासत में लेकर थाना लाया.

Also Read: बिहार के युवक का शव तेलंगाना के जंगल में पेड़ से झूलता मिला, शिवपुर का रहने वाला था युवक, जानें क्या है मामला
पति गिरफ्तार

जांच की गयी, तो शराब पीने की पुष्टि हुई. अंतत: नाथुन भुइंया को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की गयी. ज्ञात हो कि महिलाओं की मांग पर ही बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी का ऐतिहासिक फैसला लिया था. यह फैसला कारगर भी साबित हुआ. कई महिलाओं ने अपने पति को, अपने भाई को व अपने परिजनों को नशे की हालत में जेल भी भिजवाया. ताजा मामला महिलाओं के कठोर कदम की ओर इशारा भी कर रहा है. यह भी ज्ञात हो कि मुखिया विदाई देवी ने खुद ही अपने इलाके में महिलाओं के साथ शराब के खिलाफ बिगुल फूंका था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें