21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एएसआइ की गिरफ्तारी के बाद शराब के विरुद्ध सघन छापेमारी जारी

कुटुंबा की पुलिस ने मुड़िला व पिपरा बगाही गांव में चलाया अभियान

कुटुंबा की पुलिस ने मुड़िला व पिपरा बगाही गांव में चलाया अभियान

कुटुंबा. बिहार में पूरी तरह से शराब बंदी कानून लागू है. इसके बावजूद सुदूर ग्रामीण इलाके में शराब का निर्माण जारी है. शराब की बिक्री से मोटी कमाई करने के चक्कर में दर्जनों युवक अवैध धंधे में संलिप्त है. हालांकि, विभिन्न थाने की पुलिस धंधेबाजों को मंसूबे ध्वस्त करने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ रही है. इधर, हाल की स्थिति है कि विभिन्न गांवों में शराब धंधेबाजों का खौफ व्याप्त है. सूर्यास्त होने के बाद से लेकर अहले सुबह तक शराब की ढुलाई होती रहती है .इस दौरान कई धंधेबाज पुलिस के हत्थे भी चढ़ रहे है. ऐसे अक्सर पुलिस से बच कर निकल जा रहे है. समदा, बतसपुर, परसा, बेदौलिया देवरिया व सूही के ग्रामीण ने बताया कि देर शाम के बाद लोगो को घर से बाहर निकलने की जुर्रत नहीं होती है. प्रायः गांव की गलियों से शराब धंधेबाज हीं गुजरते दिखते है. इधर अंबा-नवीनगर पथ के तुरता मोड़ से बरिआंवा पक्की सड़क व सूही मोड़ से माली की ओर जानेवाली महुअरी नहर पथ धंधेबाज के लिए सेफ जोन बन गया है. उक्त क्षेत्र में पुलिस भी जाने से परहेज करती है. यहीं नहीं माली थानाक्षेत्र के फुलडीहा बिगहा व ढंगर बिगहा गांव में प्रति दिन हजारो रुपये का शराब सेल होते आ रहा है.

मुड़िला व पिपरा बगाही गांवों में छापेमारी कर नष्ट की गयी शराब

कुटुंबा थाना के एएसआई महेंद्र पासवान के शराब मामले में गिरफ्तार होने के बाद पुलिस ने सघन छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है. शनिवार को थानाध्यक्ष इमरान आलम के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने थाना क्षेत्र के मुड़िला व पिपरा बगाही गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में जावा महुआ विनष्ट किया है. टीम में एसआई रविशंकर कुमार, मिकू कुमार, एएसआइ कुंदन कुमार, चंदन पासवान, उमेश यादव आदि पुलिस कर्मी मौजूद थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि पिपराबगाही भइंया टोली में 2500 लीटर व मुड़िला भुइंया टोली में 2000 लीटर जावा महुआ नष्ट किया गया है. इस दौरान शराब बनाने के काम में आने वाला अन्य तरह के उपकरण व चूल्हा चौकी को तहस-नहस कर दिया गया. धंधेबाजों ने जमीन में गढ़ा खोदकर जावा महुआ छिपाकर रखे हुए था. पुलिस पहुंचने के भनक लगते के साथ हीं सभी धंधेबाज नदी के रस्ते से सभी फरार हो गये. मामले में पुलिस के आवेदन पर सनहा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि उत्तर कोयल नहर स्थित ढीबर व सिकरिया बिगहा के बीच के सिंचाई विभाग के जर्जर गार्ड रूम से 100 लीटर महुआ चुलाई शराब जब्त की गयी. मामले में अज्ञात धंधेबाज के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गयी है.

क्या बताते हैं अफसर

सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान जारी रहेगा. शराब बंदी नियम को उल्लंघन करने वाले को खैर नहीं रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel