22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोह में दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन सतर्क, फ्लैग मार्च से दिखी कड़ी तैयारी

दुर्गा पूजा को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से शनिवार को गोह प्रखंड मुख्यालय स्थित गौतम बुद्ध नगर भवन में संयुक्त ब्रीफिंग की गयी

गोह. दुर्गा पूजा को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से शनिवार को गोह प्रखंड मुख्यालय स्थित गौतम बुद्ध नगर भवन में संयुक्त ब्रीफिंग की गयी. अध्यक्षता भूमि सुधार उप समाहर्ता दाउदनगर और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दाउदनगर ने संयुक्त रूप से की. मौके पर सीओ गोह, अंचल पुलिस निरीक्षक रफीगंज, गोह, बंदेया, देवकुंड व उपहारा थानों के थानाध्यक्ष व सभी मजिस्ट्रेट उपस्थित थे. बैठक में अधिकारियों और पूजा समितियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरों की अनिवार्य स्थापना की जाये, महिला व पुरुष आगंतुकों के लिए अलग-अलग प्रवेश व निकास मार्ग बनाये जाये तथा विसर्जन स्थलों पर पर्याप्त रोशनी व सुरक्षा व्यवस्था की जाये. इसके अलावा डीजे व उच्च ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर प्रतिबंध, अफवाहों का तत्काल खंडन, केवल सत्यापित वॉलेंटियर की प्रतिनियुक्ति, राजनीतिक पोस्टर या सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाली झांकियों पर रोक और अश्लील व भड़काऊ गीतों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के निर्देश भी दिये गये. सांस्कृतिक धरोहर और सामाजिक संदेशों वाली झांकियों को बढ़ावा देने की बात भी कही गयी. संयुक्त ब्रीफिंग के उपरांत भूमि सुधार उप समाहर्ता और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दाउदनगर के नेतृत्व में गोह, देवकुंड व उपहारा थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया. अधिकारियों ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है ताकि दुर्गा पूजा शांति, सौहार्द व भाईचारे के माहौल में संपन्न हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel