दाउदनगर. विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के प्रारूप प्रकाशन के उपरांत 219 गोह विधानसभा क्षेत्र के लिए अनुमंडल कार्यालय सभागार में बैठक हुई. अध्यक्षता निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी अमित राजन ने की, जिसमें मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. एसडीओ ने कहा कि प्रारूप प्रकाशन के उपरांत क्षेत्र के बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर फॉर्म संकलन का कार्य किया गया है. हालांकि, कई मामलों में दस्तावेजों की कमी देखी गयी है. ऐसे मामलों में संबंधित बीएलओ अब पुनः जाकर दस्तावेज संकलित कर रहे हैं. उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से इस अभियान में सक्रिय सहभागिता की अपील की, जिस पर सभी दलों ने सहमति जताते हुए प्रशासन को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया. बैठक में यह भी अवगत कराया गया कि विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत प्रखंड कार्यालयों एवं नगर पर्षद कार्यालय में विशेष शिविर लगाये गये हैं. प्रपत्रों के साथ जरूरी संलग्नक की जानकारी देते हुए निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अमित राजन ने स्पष्ट किया कि फॉर्म छह के साथ अनिवार्य रूप से अनुबंधक डी संलग्न करना होगा. साथ ही जाति, आय एवं निवास प्रमाण-पत्रों की शीघ्र निर्गत के लिए संबंधित अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं, ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
लिंगानुपात में सुधार की आवश्यकता
बैठक में यह भी बताया गया कि 219 गोह विधानसभा क्षेत्र का लिंगानुपात मात्र 892 है, जो कि राज्य के औसत से काफी कम है. यह एक गंभीर विषय है, जिसे ध्यान में रखते हुए महिला मतदाताओं को जोड़ने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं. कॉलेजों, आंगनबाड़ी केंद्रों व पंचायत स्तर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, ताकि महिलाएं एवं युवा मतदाता अपने नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकें. श्री राजन ने सभी नागरिकों से अपील किया कि वे प्रत्येक विशेष शिविर में भाग लेकर अपने मतदाता पहचान से संबंधित कार्यों को समय रहते पूर्ण करें, ताकि आगामी चुनाव में कोई भी पात्र व्यक्ति अपने मतदान के अधिकार से वंचित न रहे. मौके पर डीसीएलआर प्रणव कुमार ,अवर निर्वाचन पदाधिकारी मनोज कुमार के अलावे विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

