Accident News: बिहार के औरंगाबाद जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर बारुण थाना क्षेत्र के सिंदुरिया मोड़ के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने टर्निंग ले रही ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में कार सवार एक 26 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं उसके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक की पहचान झारखंड राज्य के जमशेदपुर जिले के महात्मा गांधी मानगों थाना क्षेत्र के हिलबी कॉलोनी दिमना चौक निवासी रमेश ओझा के पुत्र सुशांत ओझा के रूप में हुई है. वहीं घायलों में मृतक के पिता रमेश ओझा व माता रानी ओझा शामिल है.
महाकुंभ से स्नान कर लौट रहा था परिवार
यह घटना बुधवार सुबह की बताई जा रही है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के ससुर रामाकांत पांडेय ने बताया कि तीन दिन पूर्व मृतक अपने माता-पिता के साथ कार में सवार होकर उत्तरप्रदेश के प्रयागराज स्थित महाकुंभ मेले में संगम स्नान करने गए थे. संगम स्नान कर तीनो वापस घर लौट रहे थे. जैसे ही कार बारुण थाना क्षेत्र के सिंदुरिया मोड़ के समीप दूसरे लेन से एक ट्रक टर्निंग ले रही थी. इस दौरान कार काफी तेज गति में था. ट्रक को टर्निंग लेने के दौरान कार अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गयी. दुर्घटना इतनी भयावह थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और घटनास्थल पर ही सुशांत ओझा की मौत हो गयी.
स्थानीय लोगों ने दी थाना को सूचना
इस घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बारुण थाना की पुलिस को दी. सूचना पर बारुण थाना की पुलिस पहुंची और सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजवाया. इधर सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने सुशांत ओझा का नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल माता-पिता का इलाज किया गया. सदर अस्पताल में बारुण थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और शव परिजनों को सौंप दिया.
Also Read: बिहार में शराबबंदी की उड़ी धज्जियां! ऑर्केस्ट्रा में शराब की बोतल संग युवक के ठुमके का वीडियो वायरल
घर का इकलौता चिराग बुझा, परिजनों में कोहराम
मृतक के ससुर ने बताया कि मृतक अपने माता-पिता का इकलौता चिराग था. हादसे में घर का इकलौता चिराग बुझ गया. मृतक सुशांत जमशेदपुर में मेडिकल चलाता था. कुछ वर्ष पूर्व ही उसकी शादी हुई थी. बारुण थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के सिंदुरिया मोड़ के समीप कार व ट्रक की टक्कर हुई है. इधर घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं मृतक के गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.