काफी देर तक अस्पताल परिसर में हुआ हंगामा औरंगाबाद ग्रामीण. मंगलवार की शाम सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड स्थित एक्सरे विभाग में बिना पर्ची के एक्स-रे न करने पर एक युवक ने मारपीट व गोलीबारी की धमकी दी. इस दौरान काफी देर तक बहसबाजी भी हुई. हालांकि, पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से मामले को शांत कराया गया. मिली जानकारी के अनुसार शहर के ही पठान टोली के एक युवक मोबाइल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया. इसके बाद बिना पर्ची लिए ही इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर के पास इलाज कराने गया और डॉक्टर को इलाज करने के लिए कहा. जब डॉक्टर ने उससे पर्ची मांगी तो युवक ने अपने मोबाइल में रजिस्ट्रेशन नंबर दिखाया और समस्या बतायी. इसके बाद डॉक्टर ने कहा कि पर्ची नही है, तो एक्स-रे विभाग से एक्सरे कराकर लाओ. इसके बाद युवक एक्सरे विभाग में गया और एक्स-रे करने को कहा. इसके बाद एक्सरे टेक्नीशियन सचिन कुमार ने उससे पर्ची मांगा तो वह नहीं दिया. सचिन ने कहा कि भव्या पोर्टल से ऑनलाइन होने के बाद यहां मरीज का विवरण आता है. इसी बात को लेकर युवक ने टेक्नीशियन ने बहसबाजी करने लगा. मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ लिया. हाथापाई की भी नौबत आ गयी. इसी दौरान युवक ने टेक्नीशियन को गोली मारने की धमकी दी. धमकी की बात पर मामला और भी तूल पकड़ लिया. काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. सुरक्षा के लिए सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त किये गये पुलिसकर्मी पहुंची और मामले को शांत कराया. इसके बाद भी मामला शांत नही हुआ. अंततः एक्स-रे संचालक हरेंद्र कुमार सिंह पहुंचे और हंगामा कर रहे युवक को समझाया. स्थानीय लोगों व पुलिस के आपसी तालमेल के बाद मामला शांत हुआ और इमरजेंसी वार्ड से भीड़ हटी. सदर अस्पताल प्रबंधक प्रफुल्लकांत निराला ने बताया कि मामला संज्ञान में है. फिलहाल हंगामा कर रहे युवक को समझा-बूझाकर शांत कराया गया है. सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

