गोह.
प्रखंड के अकौनी गांव में 21 जुलाई को मामूली विवाद में मारपीट में घायल हुए राकेश कुमार (30) की मंगलवार को गया में इलाज के दौरान मौत हो गसी. मृतक, गांव के रामलखन यादव का पुत्र था. परिजनों के अनुसार, 21 जुलाई को गांव में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी, जो मारपीट में बदल गयी. इस दौरान राकेश को गंभीर चोटें आयीं. पहले उसका इलाज स्थानीय स्तर पर कराया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उसे गया रेफर किया गया था. परिजनों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां कई दिनों तक इलाज चलने के बाद मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया. शव जैसे ही गांव पहुंचा, पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसर गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है और ग्रामीण आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

