मदनपुर.
मदनपुर प्रखंड के महुआवा पंचायत के सामा बिगहा गांव के एक युवक की छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में सड़क हादसे के दौरान मौत हो गयी. घटना गुरुवार की है. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी अरविंद भुइंया के 20 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार के रूप में हुई है. मुन्ना का शव शनिवार को जैसे ही गांव पहुंचा, परिजनों में चीत्कार मच गया और गांव में मातम पसर गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि वह रायगढ़ में एक निजी कंपनी में काम करता था. ड्यूटी जाने के क्रम में हाइवा की चपेट में आकर घायल हो गया था. साथ में रहे लोगों ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उसका अंतिम संस्कार गांव के ही शमशान घाट पर कर दिया गया. घटना के बाद गांव समेत पूरे परिजन मर्माहत है. मां पुतुल देवी का रो-रोकर बुरा हाल था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

