घटना के बाद बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने जताया आक्रोश गोह. गोह प्रखंड के नीमा गांव के बधार में गिरे हाइटेंशन तार की चपेट में आने से 50 वर्षीय मजदूर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान नीमा गांव निवासी दीपा यादव के पुत्र छोटन यादव के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, छोटन यादव बुधवार की दोपहर घास लाने के लिए बधार गया था. बधार में पहले से टूटकर तार गिरा था, जिसे देख नहीं सका और उसका पैर तार पर पड़ गया. क्षण भर में उसके शरीर में करेंट का प्रवाह हो गया. इसके बाद झुलस कर अचेत हो गया. आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण गजेंद्र यादव, शिव मोहन यादव, दरुल यादव, सुभाष यादव, बिनोद कुमार, राजा कुमार और चितरंजन कुमार मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोह पहुंचाया. हालांकि, वहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे. उन्होंने परिजनों से जरूरी पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी की और पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि बधार में बिजली का तार कुछ घंटे पहले ही गिरा था, जिसकी सूचना बिजली विभाग को दी गयी थी. समय रहते उसे ठीक नहीं कराया गया. विभाग की इसी लापरवाही के कारण घटना हुई. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया. मुखिया प्रतिनिधि ईश्वर दयाल यादव अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढ़स बंधाया. उन्होंने सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है. ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है. वैसे पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

