औरंगाबाद कार्यालय.
औरंगाबाद शहर के शाहपुर अखाड़ा निवासी मिलर अमरेंद्र कुमार के लापता होने का मामला सामने आया है. परिजनों ने अपहरण की आशंका जतायी है. अमरेंद्र की पत्नी बेबी देवी ने नगर थाने में आवेदन देकर पति को खोजने व बरामद करने की गुहार लगायी है. पुलिस अधीक्षक से भी गुहार लगायी है. आवेदन में उनकी पत्नी ने कहा है कि 12 दिसंबर की सुबह 10:45 बजे उनके पति जसोइया मोड़ स्थित राइस मिल के लिए निकले थे. इसके बाद से वे लापता हो गये. उनकी काफी खोजबीन की गयी.पति का मोबाइल बंद आ रहा है. इधर, मिलर के गायब होने की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गयी. परिजनों के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी. मोबाइल का लोकेशन खंगाला गया .हालांकि अधिकांश समय मोबाइल बंद ही पाया गया. वैसे एक नंबर का लोकेशन उतर प्रदेश के चंदौली दर्ज किया गया है. उसी के आधार पर पुलिस की टीम पड़ताल में जुटी हुई है. व्यवसायी के गायब होने के बाद शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है. कुछ लोग इस घटना को तनाव से जोड़कर देख रहे हैं, तो कुछ लोग अनहोनी की आशंका जता रहे है. सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि नगर थाने में मामला दर्ज कर पुलिस अनुसंधान कर रही है. व्यवसायी को खोजने में पुलिस की अलग-अलग टीमें लगी हुई है. लोकेशन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

