20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भैंस चराने गये व्यक्ति की सोन नदी में डूबने से मौत

दो छोटी बच्चियों के सिर से उठा पिता का साया

दो छोटी बच्चियों के सिर से उठा पिता का साया दाउदनगर. शहर के सोनतटीय इलाके में भैंस चराने गये 45 वर्षीय व्यक्ति की सोन नदी में डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान शहर के वार्ड आठ नालबंद टोली निवासी जनार्धन यादव के पुत्र सुरेंद्र यादव के रुप में हुई है. वे पेशे से ट्रैक्टर चालक थे और अक्सर अपने मवेशियों को सोन नदी के किनारे चराने ले जाते थे. मंगलवार को वे भैंसों को चराने सोन नदी की ओर गये थे. शाम करीब सात बजे तक भैंसें तो घर लौट आयीं, लेकिन सुरेंद्र यादव वापस नहीं पहुंचे. जब काफी देर तक घर नहीं लौटे, तो परिजनों और आस-पास के लोगों को चिंता हुई. भतीजा समेत कई लोग रात में ही खोजबीन में जुट गये, लेकिन कोई पता नहीं चला. बुधवार की सुबह करीब चार बजे से फिर खोज शुरू की गयी. सुबह लगभग आठ बजे स्थानीय लोगों ने नदी के पानी में एक शव को उतराते हुए देखा. पास जाकर पहचान की गयी, तो वह सुरेंद्र यादव का ही शव था. घटना की सूचना दाउदनगर थाने की पुलिस को दी गयी. पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया. इसके बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. प्रथम दृष्टया डूबने से मौत प्रतीत होता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. वहीं, दूसरी ओर, मृतक सुरेंद्र यादव अपने पीछे दो छोटी बच्चियों को छोड़ गया है, जो कादरी मध्य विद्यालय में पढ़ाई करती हैं. दोनों बेटियों के सर से पिता का साया उठ चुका है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. ढाढ़स बंधाने पहुंचने वाले लोगों की आंखें भी दुख से भर जा रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel