एक महीने के अंदर टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जाने की उम्मीद
दाउदनगर. प्रखंड सह अंचल कार्यालय के अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त भवन का निर्माण कार्य की प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो सकता है. इस भवन के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया लगभग अंतिम चरण में है. भवन निर्माण विभाग औरंगाबाद द्वारा इसका टेंडर कराया जा रहा है. विभागीय जेई सीमा कुमारी ने सिर्फ इतना बताया कि टेंडर प्रक्रिया चल रही है लगभग एक महीने के अंदर प्रक्रिया पूर्ण हो जाने की उम्मीद है. प्राप्त जानकारी के अनुसार 116 करोड़ 34 लाख 70 हजार रुपए की लागत से जिले के सात प्रखंडों में प्रखंड सह अंचल कार्यालय के निर्माण की स्वीकृति सरकार द्वारा दी गयी है. इनमें गोह, मदनपुर, ओबरा, नवीनगर, हसपुरा, औरंगाबाद व दाउदनगर का नाम शामिल है. एक प्रखंड सह अंचल कार्यालय के निर्माण पर 16 करोड़ 62 लाख 10 हजार रुपए खर्च होंगे. जहां तक दाउदनगर में प्रखंड सह अंचल कार्यालय के निर्माण की बात है तो इसके लिए प्रखंड कार्यालय मैदान के पास जगह चिह्नित की गयी है मिट्टी जांच सही अन्य प्रक्रियाएं पहले ही पूरी कर ली गयी हैं.पुराने भवन में चलता है प्रखंड सह अंचल कार्यालय
ज्ञात हो कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय दाउदनगर अपने पुराने भवन में चल रहा है. एक अनुमान के अनुसार इस भवन का निर्माण 1955 के आसपास कराया गया था. पुराने भवन में ही यह कार्यालय संचालित हो रहा है. बाद के वर्षों में किसी प्रकार मरम्मति करा कर काम चलाया जा रहा है. बीडीओ व सीओ का कार्यालय तो है, लेकिन प्रखंड स्तरीय कई पदाधिकारियों का कार्यालय अब तक उपलब्ध नहीं है. ऐसी स्थिति में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को कार्य करने में परेशानी महसूस होती है. आम जनता को भी कई प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को खोजने में असुविधा होती है. प्रखंड सह अंचल कर्मियों की संख्या की अधिकता को देखते हुए प्रखंड सह अंचल कार्यालय के नवनिर्माण की आवश्यकता महसूस की जा रही थी. यहां स्थिति यह है कि त्रिस्तरीय पंचायती राज जनप्रतिनिधियों (प्रमुख को छोड़कर) एवं आम जनता के बैठकर इंतजार करने के लिए भी कोई सुविधा प्रखंड कार्यालय परिसर में नहीं है प्रखंड स्तरीय बैठकों के लिए पर्याप्त सुविधा नहीं है. अब जब नये प्रखंड सह अंचल कार्यालय के भवन का निर्माण हो जायेगा तो पदाधिकारियों, कर्मचारियों के साथ-साथ आम जनता को भी सुविधा होगी. हालांकि, नया भवन बनने के योजना की चर्चा लगभग 11 महीने से सुनी जा रही है.2685 वर्ग मीटर होगा क्षेत्र
सूत्रों से पता चला कि यह बहुमंजिला भवन लगभग एक एकड़ भूमि में फैला होगा. इसका कुल निर्मित क्षेत्र 2685.00 वर्ग मीटर होगा, जिसमें विभिन्न मंजिलों का क्षेत्रफल इस प्रकार हैक्षेत्र विवरण (एरिया स्टेटमेंट) – निर्मित क्षेत्र (बिल्ट-अप एरिया)
भूतल (ग्राउंड फ्लोर) : 1020.00 वर्ग मीटरप्रथम तल (पहली मंजिल) : 865.50 वर्ग मीटर
द्वितीय तल (दूसरी मंजिल) : 714.00 वर्ग मीटरसीढ़ी वाले ऊपरी कमरे : 86.00 वर्ग मीटर
कुल निर्मित क्षेत्र : 2685.00 वर्ग मीटरएक ही भवन में संचालित होगा सभी विभाग
भवन की बनावट और संरचना इस प्रकार तय की गयी है कि सभी प्रशासनिक विभाग एक ही परिसर में कार्य कर सकें. इसमें बीडीओ, सीओ, कृषि पदाधिकारी, कल्याण पदाधिकारी और पंचायती राज पदाधिकारी सहित अन्य विभागों के कार्यालय एकत्रित होंगे. इनके अलावा, राजस्व कर्मचारी, लेखापाल, क्लर्क, डाटा इंट्री ऑपरेटर, आईटी सहायक, सफाई कर्मी और सुरक्षा गार्ड जैसे सहायक कर्मियों की भी पूरी व्यवस्था की जायेगी.भवन में आधुनिक सुविधाओं का समावेश किया जायेग. सीसीटीवी निगरानी, फायर सेफ्टी सिस्टम, डिजिटल रिकॉर्ड रूम, आरटीपीएस सेवा काउंटर, आगंतुकों के लिए प्रतीक्षा कक्ष और सम्मेलन कक्ष आदि की व्यवस्था होगी. दिव्यांगजनों के लिए रैंप और लिफ्ट की सुविधा भी दी जायेगी. साथ ही सौर ऊर्जा व वर्षा जल संचयन प्रणाली जैसी पर्यावरण अनुकूल तकनीकों को भी अपनाया जायेगा. इस नये भवन के निर्माण से अब सभी सेवाएं एक ही छत के नीचे सहज रूप से उपलब्ध होंगी, जिससे प्रशासनिक दक्षता के साथ-साथ आमजन की सुविधा भी सुनिश्चित होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

