अंबा. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित किसान भवन में शनिवार को बीडीओ प्रियांशु बसु के नेतृत्व में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक की गई. बैठक में प्रखंड कृषि पदाधिकारी दीपक प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि सौरभ पाठक, बीस सूत्री अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता के अलावे प्रखंड अंतर्गत उर्वरक विक्रेता शामिल हुए. बीडीओ ने कहा कि उर्वरक का खुदरा मूल्य निर्धारित है आप सभी निर्धारित मूल्य पर ही किसानों को उर्वरक उपलब्ध कराए. उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा यदि उर्वरक की काला बाजारी की सूचना मिलती है तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी. खाद दुकानदारों से भी उन्होंने सुझाव जानने का प्रयास किया. इस क्रम में खाद विक्रेताओं ने अवगत कराते हुए बताया कि उन्हें समय पर पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध नहीं कराया जाता है, ऐसे में किसानों को परेशानी होती है. प्रगतिशील किसान बृजकिशोर मेहता ने बहुमूल्य सुझाव देते हुए कहा कि वर्ष मे दो बार उर्वरक निगरानी समिति की बैठक होती है. यदि निगरानी समिति की बैठक खरीफ व रबी फसल बुआई से पूर्व की जाए किसानों को उर्वरक मिलने में काफी सहूलियत होगी. इसके साथ ही निगरानी समिति की बैठक वर्ष में तीन से चार बार आयोजित करने का सुझाव दिया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने कहा कि किसानों को उर्वरक की समस्या ना हो इसके लिए विभाग हर संभव प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि समय पर खाद उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने दुकानदारों से किसानों के सहूलियत के लिए उचित मूल्य पर खाद बेचने को कहा. बीएओ ने कहा कि उर्वरक के मूल्य वृद्धि पर भी निगरानी की जाएगी. बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों ने भी उर्वरक की निगरानी को लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

