प्रतिनिधि, ओबरा
प्रखंड मुख्यालय में संचालित पांच निजी क्लिनिकों के संचालकों पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना लगा है. ये सभी पैसे ट्रेजरी में जमा करेंगे. इन सभी पर सरकारी या विभागीय गाइडलाइन का अनुपालन नहीं करने का आरोप है. ज्ञात हो कि 22 नवंबर को डीएम के निर्देश पर गठित टीम ने पांच निजी क्लिनिकों में छापेमारी की थी. टीम में मजिस्ट्रेट के रूप में बीडीओ मो यूनुस सलीम और डॉक्टर शशिकांत कुमार शामिल थे. टीम ने लालमुनी पॉली क्लिनिक, खरांटी आदित्य हॉस्पिटल, एसएन हॉस्पिटल, रिद्धि -सिद्धि हॉस्पिटल, कारा मोड़ स्थित साईं हॉस्पिटल में छापेमारी की थी. सभी क्लिनिकों की गहनता पूर्वक जांच की गयी थी. जांच के दौरान कई तरह की खामियां पायी गयी. जानकारी मिली कि विभाग ने 25-25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. स्वास्थ्य प्रबंधक विकास शंकर ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर एक टीम बनाकर 22 नवंबर को जांच की गयी थी, जिसका प्रतिवेदन सिविल सर्जन को भेजा गया था. सभी क्लिनिकों पर 25-25 हजार का फाइन किया गया है. उन्होंने बताया कि इन सभी क्लिनिकों में विभाग से जारी गाइडलाइन के अनुरूप कार्य नहीं किया जा रहा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

