15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फोटो कॉपी कराने जा रहे साइकिल सवार को बाइक ने मारी टक्कर, घटनास्थल पर मौत

मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के जमुहारा गांव निवासी 40 वर्षीय विष्णु शर्मा के रूप में हुई है

ओबरा. थाना क्षेत्र के जमुहारा-तेजपुरा रोड में पैक्स गोदाम के समीप साइकिल सवार को बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे साइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के जमुहारा गांव निवासी 40 वर्षीय विष्णु शर्मा के रूप में हुई है. घटना शुक्रवार को देर रात की बतायी जा रही है. घटना के बाद थानाध्यक्ष नीतीश कुमार दल बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया . प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक साइकिल से अपने घर से शाम साढ़े पांच बजे राजस्व महा अभियान में कागजात जमा करने को लेकर तेजपुरा गांव फोटोकॉपी कराने के लिए जा रहा था, लेकिन वह जैसे ही पैक्स गोदाम के पास पहुंचा वैसे ही पीछे से बाइक सवार ने टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही वह नीचे गिर गया. घटना के बाद आसपास के लोग उसे इलाज के लिए दाउदनगर स्वास्थ्य केंद्र ले गये हैं, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिवार में इसकी पत्नी इंदू देवी को जैसे ही घटना की सूचना मिली वो दहाड़ मरना रोने लगी. मृतक अपने पीछे दो पुत्र अंकित कुमार व अमित कुमार को छोड़ गया है. ग्रामीणों ने बताया कि परिवार अत्यंत ही गरीब है. वो दूसरे के दुकान पर फर्नीचर का काम व मजदूरी कर अपना व परिवार का जीवन यापन करता था. घटना के बाद पूरे परिवार में शोक की लहर है. इधर, ग्रामीण ब्रजेश पासवान ने बताया कि वह परिवार में अकेला कमाने वाला व्यक्ति था. यह किसी तरह बढ़ही का काम कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था, लेकिन इसके चले जाने से घर में आर्थिक संकट उत्पन्न हो गयी है. थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि घटना के बाद बाइक को जब्त कर लिया गया है. उक्त व्यक्ति चेचाढी अपने रिश्तेदार के पास जा रहा था. वह भी घायल है, जिसे इलाज के लिए भेजा गया है. आगे की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. अब तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन प्राप्त कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता राशि मुहैया कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel