10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीपल की पेड़ की छांव में आराम कर रहे दो व्यक्तियों पर गिरी टहनी, एक की मौत

इस दौरान दोनों टहनी के नीचे दब गये.

औरंगाबाद. शहर के गांधी मैदान स्थित बस डिपो में पेड़ की छांव में बैठकर आराम कर रहे दो व्यक्तियों पर अचानक पेड़ की टहनी टूट कर गिर गयी. इस घटना में 32 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, एक व्यक्ति घायल हो गया. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमर बिगहा गांव निवासी पिंटू यादव के रूप में हुई है. जो घायल है उसका नाम धनंजय सिंह है और वह शहर के ही बिराटपुर मुहल्ले का रहने वाला है. घटना गुरुवार की शाम की है. सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि पिंटू शहर के ही एक निजी कंपनी में काम करता था. दोपहर में खाना खाने के बाद वह बस डिपो स्थित पीपल के पेड़ की छांव में बैठकर आराम कर रहा था. पिंटू के बगल में ही धनंजय भी बैठा हुआ था. तेज हवा चल रही थी. अचानक तेज हवा के साथ आंधी आयी. तभी पेड़ की टहनी टूटकर दोनों के ऊपर गिर गयी. इस दौरान दोनों टहनी के नीचे दब गये. कुछ ही क्षण में पिंटू की मौत हो गयी. इधर, घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. अफरा-तफरी की स्थिति रही. स्थानीय लोगों ने किसी तरह पेड़ की टहनी को हटाया और दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने पिंटू को मृत घोषित कर दिया. धनंजय सिंह का इलाज किया जा रहा है. सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे परिजन पिंटू के शव से लिपटकर चीत्कार उठे. परिजनों के चीत्कार से सदर अस्पताल का कोना-कोना दहल उठा. अस्पताल प्रबंधक द्वारा घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद से परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है. मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें