10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनियंत्रित डंपर की चपेट में आया बाइक सवार दंपती, पति की मौत, शिक्षिका पत्नी घायल

हर दिन ऑटो से लौटती थी शिक्षिका, घटना के दिन पति गये थे लाने

हर दिन ऑटो से लौटती थी शिक्षिका, घटना के दिन पति गये थे लाने

ओबरा. बेल-पौथू रोड में ओबरा थाना क्षेत्र के एफसीआइ गोदाम के समीप गुरुवार शाम एक अनियंत्रित डंपर ट्रक ने बाइक सवार दंपती को रौंद दिया. हादसे में 30 वर्षीय अमृत राज उर्फ दीपक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उनकी शिक्षिका पत्नी सोनम ऋतिका घायल हो गयीं. मृतक अमृत राज ओबरा थाना क्षेत्र के चपरी गांव निवासी थे. उनकी पत्नी सोनम ऋतिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेल में शिक्षिका हैं. जानकारी के अनुसार, शिक्षिका रोजाना ऑटो से विद्यालय आती-जाती थीं, लेकिन गुरुवार को अमृत राज उन्हें लाने बाइक से स्कूल गये थे. पठन-पाठन समाप्त होने के बाद वे अपनी पत्नी को लेकर घर लौट रहे थे. जैसे ही दंपती एफसीआइ गोदाम के पास पहुंचे, एक अनियंत्रित डंपर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि अमृत राज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गयी और आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आक्रोशित लोग शांत होने को तैयार नहीं थे. लोगों का आरोप था कि एफसीआइ गोदाम के पास रोजाना ट्रकों की भीड़ लगी रहती है. ट्रकों के अवैध पार्किंग और जाम की वजह से आवागमन बाधित होता है और हादसे की आशंका हमेशा बनी रहती है. लोगों ने कहा कि कई बार प्रशासन से गुहार लगाई गई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. अपर थानाध्यक्ष कुणाल कुमार, दारोगा अंकित कुमार और दिनबंधु नाथ ने कार्रवाई का भरोसा देकर लोगों को शांत कराया. पुलिस ने दुर्घटना में शामिल डंपर को जब्त कर लिया, जबकि उसका चालक फरार बताया जा रहा है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

दिल्ली से कुछ दिन पहले घर लौटा था मृतक

जानकारी मिली है कि मृतक अमृत राज दिल्ली की एक कंपनी में काम करते थे. कुछ दिन पहले ही वह घर लौटे थे और कुछ समय परिवार के साथ बिताना चाहते थे. इसी दौरान उन्होंने पत्नी को विद्यालय से लाने की जिम्मेदारी निभायी थी, लेकिन वापसी में यह दर्दनाक हादसा हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel