औरंगाबाद : शहर के दानी बिगहा मुहल्ले में धारदार हथियार से प्रहार कर दस वर्षीय मासूम सज्जन कुमार की हत्या कर दी गयी़ घटना शनिवार की शाम एसडीपीओ आवास से महज 20 मीटर की दूरी पर घटी़ नगर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारा कृष्णा भुइयां को गिरफ्तार कर लिया और घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार कपिल भुइयां का बेटा घर से खाना खाकर कृष्णा भुइयां के घर के पास खेल रहा था़ इसी बीच शराब के नशे में धुत कृष्णा भुइयां पूर्व के विवाद को लेकर घर से कटारी लेकर निकला और सज्जन पर लगातार वार करना शुरू कर दिया़ एसडीपीओ आवास के पुलिस कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और उसी वक्त उसे गिरफ्तार कर लिया, फिर पुलिस जवानों व परिजनों के सहयोग से गंभीर रूप से जख्मी सज्जन को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये, लेकिन वहांड्यूटी पर कार्यरत डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया़ मृतक मासूम की मां फुलमतिया कुंवर ने नगर थाना पुलिस को बताया कि होली के दौरान कृष्णा भुइयां बेवजह का विवादखड़ा किया था और बाद में खून की होली खेलने की धमकी दी थी़ वैसे जानकारी मिली है कि किसी अंधविश्वास को लेकर पहले से ही कृष्णा और फूलमतिया के बीच विवाद चल रहा था़ मामलाकी पुलिस जांच कर रही है़ नगर थानाध्यक्ष राजेश वर्णवाल ने बताया कि आरोपित कृष्णा भुइयां को कटारी के साथगिरफ्तार कर लिया गया है़ पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है़