21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”शिक्षकों के आंदोलन को कुचल रही है सरकार”

औरंगाबाद नगर: बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला शाखा औरंगाबाद की आपातकालीन बैठक संघ कार्यालय में जिलाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव धनंजय सिंह, जिलाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह, प्रधान सचिव विनय यादव, जिला उपाध्यक्ष छठु सिंह, संतोष सिंह, अमरेश कुमार, जिला मीडिया प्रभारी अशोक पांडेय ने […]

औरंगाबाद नगर: बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला शाखा औरंगाबाद की आपातकालीन बैठक संघ कार्यालय में जिलाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव धनंजय सिंह, जिलाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह, प्रधान सचिव विनय यादव, जिला उपाध्यक्ष छठु सिंह, संतोष सिंह, अमरेश कुमार, जिला मीडिया प्रभारी अशोक पांडेय ने कहा कि प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत बीएड योग्यताधारी शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य के लिए सरकार इस्तेमाल करना चाहती है. संघ इसका कड़ा विरोध करता है.

ज्ञातव्य है कि मैट्रिक व इंटर के चल रहे मूल्यांकन बहिष्कार को संघ का समर्थन प्राप्त है. प्राथमिक व मध्य विद्यालय के स्नातक, स्नाकोत्तर प्रशिक्षित योग्यतावाले शिक्षकों को इंटर तथा मैट्रिक के मूल्यांकन कार्य में लगाये जाने की साजिश सरकार कर रही है, ताकि समान काम का समान वेतन की लड़ाई कमजोर पड़ जाये. जिला संघ इसका पुरजोर विरोध करते हुए सभी संघीय पदाधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि किसी भी परिस्थिति में शिक्षक उक्त मूल्यांकन कार्य में भाग न लें.

बीएड योग्यताधारी प्रारंभिक शिक्षक को मूल्यांकन कार्य में शामिल न होने दें. आगे कहा कि बिहार में चल रहे शिक्षक आंदोलन को कुचलने का हरसंभव प्रयास सरकार द्वारा किया गया. हर कोशिश में विफल होने पर शिक्षकों को आपस में बांटने की साजिश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें