ज्ञातव्य है कि मैट्रिक व इंटर के चल रहे मूल्यांकन बहिष्कार को संघ का समर्थन प्राप्त है. प्राथमिक व मध्य विद्यालय के स्नातक, स्नाकोत्तर प्रशिक्षित योग्यतावाले शिक्षकों को इंटर तथा मैट्रिक के मूल्यांकन कार्य में लगाये जाने की साजिश सरकार कर रही है, ताकि समान काम का समान वेतन की लड़ाई कमजोर पड़ जाये. जिला संघ इसका पुरजोर विरोध करते हुए सभी संघीय पदाधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि किसी भी परिस्थिति में शिक्षक उक्त मूल्यांकन कार्य में भाग न लें.
बीएड योग्यताधारी प्रारंभिक शिक्षक को मूल्यांकन कार्य में शामिल न होने दें. आगे कहा कि बिहार में चल रहे शिक्षक आंदोलन को कुचलने का हरसंभव प्रयास सरकार द्वारा किया गया. हर कोशिश में विफल होने पर शिक्षकों को आपस में बांटने की साजिश की जा रही है.