सख्ती. मालखाना की देखरेख में लापरवाही
Advertisement
नौ थानाध्यक्षों के वेतन पर लगी रोक
सख्ती. मालखाना की देखरेख में लापरवाही औरंगाबाद नगर : पुलिस अधीक्षक डाॅ सत्यप्रकाश ने रविवार को समाहरणालय स्थित पुलिस ऑफिस में जिले के सभी थानाध्यक्ष व सर्किल इंस्पेक्टर के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान पाया कि नौ थानाध्यक्षों द्वारा मालखाना का सही तरीके से देखभाल नहीं हो रहा है और न हीं उसका अद्यतन […]
औरंगाबाद नगर : पुलिस अधीक्षक डाॅ सत्यप्रकाश ने रविवार को समाहरणालय स्थित पुलिस ऑफिस में जिले के सभी थानाध्यक्ष व सर्किल इंस्पेक्टर के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान पाया कि नौ थानाध्यक्षों द्वारा मालखाना का सही तरीके से देखभाल नहीं हो रहा है और न हीं उसका अद्यतन स्थिति ठीक है. इस परिस्थिति में कार्रवाई करते हुए मदनपुर, मुफिस्सल, गोह, बंदेया, देव, कुटुंबा सहित नौ थानाध्यक्षों के वेतन भुगतान पर रोक लगाने का निर्देश दिया.
बैठक के दौरान एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि कांड का निष्पादन समय पर करना सुनिश्चित करें. अपने-अपने क्षेत्रों में पुलिस गश्ती तेज करें. पुलिसिंग स्तर में हो रही गिरावट में सुधार लाये. वहीं शराबबंदी कानून को शत प्रतिशत अनुपालन हो. इसको लेकर पंचायत स्तर पर एक बैठक कर लोगों की राय लें.
इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. एसपी ने कहा कि भूमि विवाद से संबंधित मामले को निष्पादन करने के लिए प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार लगा कर लोगों की शिकायत सुनें. जो थानाध्यक्ष जनता दरबार नहीं लगायेंगे, वैसे थानाध्यक्ष के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. एसपी ने हर हाल में समय पर चार्जशीट न्यायालय में समर्पित करने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement