औरंगाबाद शहर : व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडीजे प्रथम हसन नेवाज के स्थानांतरित होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान उपस्थित न्यायिक पदाधिकारियों ने कहा कि उन्होंने अपने ढाई साल के कार्यकाल में ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा का पालन किया. न्यायिक क्षेत्र में इनके बेहतर कार्य से सभी गौरवान्वित हैं.
हसन नेवाज को प्रोन्नति देते हुए जमुई जिले में परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश बनाये गये हैं. अब एडीजे तृतीय महेंद्र प्रसाद यहां के एडीजे प्रथम का पदभार ग्रहण करेंगे. इस मौके पर सभी न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित थे. इसकी जानकारी मीडिया प्रभारी सतीश स्नेही ने दी.