औरंगाबाद: बिहारमें औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र के सूर्यकुण्ड तालाब मोड़ (चौरसिया नगर मोड़ ) पर एक पांच किलो के सिलेंडर बम मिलने की सूचनाकेसाथ ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया. बम की सूचना पर देव थाना की पुलिस टीम और सीआरपीएफ 153/B की टीम डिप्टी कमांडेंट सरवर खान के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और पुरे इलाके को चारों तरफ से घेरकर जांच करना प्रारम्भ कर दिया. बाद में मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ता ने सिलेंडर बम को डिफ्यूज कर दिया.
शुरुआती छानबीन में नक्सलियों के अलावा किसी शरारती तत्वों का हाथ भी इस मामले मेंबतायाजारहाथा. पुलिस हर बिंदुओं पर जांचमेंजुटी है. नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण पुलिस मामले में गंभीरता सेजांच कर रही है.