Advertisement
बोलेरो ने बाइकसवार को कुचला, दो लोग जख्मी
प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को किया गया रेफर औरंगाबाद शहर : शहर के बाइपास रोड में देव हास्पिटल के समीप एक अनियंत्रित बोलेरो ने गलत साइड में घुस कर बाइकसवार दो युवकों को कुचल दिया. इस घटना में देव के जंगी मुहल्ला निवासी धर्मेंद्र सिंह के पुत्र रंजन कुमार और रंजन का दोस्त ऋषि […]
प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को किया गया रेफर
औरंगाबाद शहर : शहर के बाइपास रोड में देव हास्पिटल के समीप एक अनियंत्रित बोलेरो ने गलत साइड में घुस कर बाइकसवार दो युवकों को कुचल दिया. इस घटना में देव के जंगी मुहल्ला निवासी धर्मेंद्र सिंह के पुत्र रंजन कुमार और रंजन का दोस्त ऋषि कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया.अस्पताल के चिकित्सकों ने दोनों की हालत गंभीर बतायी है. रंजन का पैर व हाथ दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि ऋषि को सिर में गंभीर चोटें लगी हैं. दोनों को बेहतर इलाज के लिए बड़े अस्पताल रेफर किया गया है. घटना बुधवार की सुबह की है.मिली जानकारी के अनुसार दोनों दोस्त बाइक पर बैठ कर अपने घर से कहीं जा रहे थे. देव हॉस्पिटल के समीप सड़क के बायें लेन में अचानक रफ्तार भरी बोलेरो घुस गयी और बाइकसवार युवकों को रौंद दिया.
बोलेरो का चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. इसी बीच सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग आ पहुंचे और आक्रोश का इजहार शुरू कर दिया. सूचना पाकर नगर थाना के दारोगा रंजीत कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और उपद्रव करने की मंशा पाल रखे लोगों को खदेड़ा और फिर दोनों वाहन को जब्त कर थाना भेजवाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement